सरगुजा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऑक्सीजन न मिलने से मरीजों की मौत की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. सरगुजा जिले में फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई किल्लत नहीं है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगा है. ऑक्सीजन की सेंट्रलाइज्ड यूनिट में खुद का प्लांट होने से पर्याप्त ऑक्सीजन सप्लाई अस्पताल को मिल रही है. इसके साथ ही इमरजेंसी उपयोग के लिये 2 जम्बो और एक छोटा सिलेंडर का बैकअप भी प्रतिदिन कोविड अस्पताल में रहता है.
किस दर मिल रहे मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर ?
सरगुजा में आक्सीजन सिलेंडर के दाम में मार्च और अप्रैल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तय दर की बात की जाए तो-
- 42 लीटर का जम्बो सिलेंडर 5 हजार रुपए + जीएसटी पर उपलब्ध है.
- 16 लीटर का छोटा सिलेंडर 32 सौ रुपए + जीएसटी पर उपलब्ध है.
- जम्बो सिलेंडर की रीफिलिंग 140 रुपए.
- छोटे सिलेंडर की रीफिलिंग 85 रुपए.
- रिफलिंग के लिये सूरजपुर जिले तक जाना होता है लिहाजा प्रति सिलेंडर 112 रुपए ट्रांसपोर्ट का खर्च होता है.
छत्तीसगढ़ में उत्पादित मेडिकल ऑक्सीजन गैस अस्पतालों को प्रदान करने के आदेश
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाया था. यह प्लांट कोरोना के दूसरे चरण में वरदान साबित हो रहा है. इसमें 175 जम्बो सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन प्रतिदिन सप्लाई की जा सकती है. साथ ही यह प्लांट 850 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट सप्लाई करने की क्षमता रखता है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी दिए आदेश
छत्तीसगढ़ में उत्पादित 80 प्रतिशत अब मेडिकल ऑक्सीजन गैस के रूप में राज्य के अस्पतालों को प्रदान किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना के जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त ऑक्सीजन गैस उत्पादन करने वाली संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑक्सीजन गैस का उत्पादन निरंतर बिना रुकावट के अपनी पूर्ण क्षमता के साथ फैक्ट्री में किया जाए.