ETV Bharat / state

अंबिकापुर: मेयर, CMHO और आशा कार्यकर्ता को लगी पहली वैक्सीन

अंबिकापुर में भी शनिवार से कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ. पहली वैक्सीन सीएमएचओ पीएस सिसोदिया, दूसरी महापौर अजय तिर्की और तीसरी आशा वर्कर को लगाई गई.

Asha worker vaccinated in Ambikapur
आशा कार्यकर्ता को लगा वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. तय कार्यक्रम के अनुसार अम्बिकापुर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान तमाम अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी के उदबोधन के बाद वैक्सिनेसन शुरू किया गया. सबसे पहले सीएमएचओ पीएस सिसोदिया ने फिर मेयर डॉक्टर अजय तिर्की को कोरोना का टीका लगा. तीसरा टीका आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम को लगाया गया.

आशा कार्यकर्ता को लगा वैक्सीन

नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले में मेडिकल कालेज अस्पताल, जीवन ज्योति अस्पताल, मिशन अस्पताल, सीतापुर और उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान ETV भारत ने कोरोना का पहला टीका लगवाने वाले लोगों ने बात चीत की और उन्होंने टीका लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया.

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण अभियान LIVE UPDATES

स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ

टीका लगवा चुकी आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. किसी भी तरह की कोई भी कमजोरी नहीं लग रहू है. उन्होंने सभी से टीका लगवाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर टीका लगवाने वालों की तारीफ की और बधाई दी है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: टीका लगवाने वालों से मिले सिंहदेव, ETV भारत से कहा- 'खतरे की बात नहीं'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'खतरे की बात नहीं'

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना टीकाकरण केंद्र पहुंचे और इंतजामों का जायजा लिया. सिंहदेव ने टीका लगाने वाले और टीका लगवाने वालों से बातचीत की. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारियां जुटाई. इसके अलावा वे रायपुर में पहला टीका लगवाने वाली सफाईकर्मचारी तुलसा तांडी से भी मिले. ETV भारत से उन्होंने खास बातचीत की. सिंहदेव ने कहा कि टीकाकरण अभियान अच्छा रहेगा. हल्के-फुल्के रिएक्शन हो सकता है लोगों को हों लेकिन खतरे की बात नहीं.

सरगुजा : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. तय कार्यक्रम के अनुसार अम्बिकापुर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान तमाम अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी के उदबोधन के बाद वैक्सिनेसन शुरू किया गया. सबसे पहले सीएमएचओ पीएस सिसोदिया ने फिर मेयर डॉक्टर अजय तिर्की को कोरोना का टीका लगा. तीसरा टीका आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम को लगाया गया.

आशा कार्यकर्ता को लगा वैक्सीन

नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले में मेडिकल कालेज अस्पताल, जीवन ज्योति अस्पताल, मिशन अस्पताल, सीतापुर और उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान ETV भारत ने कोरोना का पहला टीका लगवाने वाले लोगों ने बात चीत की और उन्होंने टीका लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया.

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण अभियान LIVE UPDATES

स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ

टीका लगवा चुकी आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. किसी भी तरह की कोई भी कमजोरी नहीं लग रहू है. उन्होंने सभी से टीका लगवाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर टीका लगवाने वालों की तारीफ की और बधाई दी है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: टीका लगवाने वालों से मिले सिंहदेव, ETV भारत से कहा- 'खतरे की बात नहीं'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'खतरे की बात नहीं'

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना टीकाकरण केंद्र पहुंचे और इंतजामों का जायजा लिया. सिंहदेव ने टीका लगाने वाले और टीका लगवाने वालों से बातचीत की. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारियां जुटाई. इसके अलावा वे रायपुर में पहला टीका लगवाने वाली सफाईकर्मचारी तुलसा तांडी से भी मिले. ETV भारत से उन्होंने खास बातचीत की. सिंहदेव ने कहा कि टीकाकरण अभियान अच्छा रहेगा. हल्के-फुल्के रिएक्शन हो सकता है लोगों को हों लेकिन खतरे की बात नहीं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.