ETV Bharat / state

अंबिकापुर : भीषण गर्मी में प्रसूताओं और नवजातों का हाल बेहाल, अस्पताल में नहीं है कोई इंतजाम - वेटिंग हॉल

मेडिकल कॉलेज के मातृ-शिशु अस्पताल के वेटिंग हॉल में गर्मी से राहत दिलाने के लिए न कोई पंखा लगा है और नहीं कोई कूलर रखा गया है, जिसके चलते दूर-दूर से आई माताओं और नवजातों को गर्मी ने हलकान कर रखा है,

अस्पताल में भर्ती मरीज
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर : प्रदेश में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के मातृ-शिशु अस्पताल के वेटिंग हॉल में गर्मी से राहत दिलाने के लिए न कोई पंखा लगा है और नहीं कोई कूलर रखा गया है, जिसके चलते दूर-दूर से आई माताओं और नवजातों को गर्मी ने हलकान कर रखा है, वहीं अस्पताल प्रबंधन मामले में चुप्पी साधे हुए है.

मातृ-शिशु अस्पताल में प्रसूताओं और नवजातों का हाल बेहाल

अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि, 'अस्पताल तो अच्छा है, लेकिन यहां पर एक भी पंखा नहीं लगा है जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है, गर्मी में नवजातों को हाथ से हवा देनी पड़ रही है.

वेटिंग हॉल में भी मरीज भर्ती
मामले में जब अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मातृ-शिशु बिल्डिंग के वेटिंग हॉल के छत में एक भी हुक न होने की वजह से पंखा न लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, '100 बिस्तर के अस्पताल में हमने 200 मरीज भर्ती किए हैं, जिसके कारण वेटिंग हॉल में भी कुछ मरीज भर्ती हैं, वहां पर ठेकेदार द्वारा छत पर एक भी हुक नहीं लगाया गया है, न ही इलेक्ट्रिक बोर्ड है अगर हुक लगा होता तो पंखा लगा दिया जाता'.

अंबिकापुर : प्रदेश में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के मातृ-शिशु अस्पताल के वेटिंग हॉल में गर्मी से राहत दिलाने के लिए न कोई पंखा लगा है और नहीं कोई कूलर रखा गया है, जिसके चलते दूर-दूर से आई माताओं और नवजातों को गर्मी ने हलकान कर रखा है, वहीं अस्पताल प्रबंधन मामले में चुप्पी साधे हुए है.

मातृ-शिशु अस्पताल में प्रसूताओं और नवजातों का हाल बेहाल

अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि, 'अस्पताल तो अच्छा है, लेकिन यहां पर एक भी पंखा नहीं लगा है जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है, गर्मी में नवजातों को हाथ से हवा देनी पड़ रही है.

वेटिंग हॉल में भी मरीज भर्ती
मामले में जब अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मातृ-शिशु बिल्डिंग के वेटिंग हॉल के छत में एक भी हुक न होने की वजह से पंखा न लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, '100 बिस्तर के अस्पताल में हमने 200 मरीज भर्ती किए हैं, जिसके कारण वेटिंग हॉल में भी कुछ मरीज भर्ती हैं, वहां पर ठेकेदार द्वारा छत पर एक भी हुक नहीं लगाया गया है, न ही इलेक्ट्रिक बोर्ड है अगर हुक लगा होता तो पंखा लगा दिया जाता'.

Intro:अंबिकापुर- अंबिकापुर में पारे का सितम बढ़ता जा रहा है घरों, दफ्तरों व प्रतिष्ठानों में कूलर की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के मातृ शिशु 100 बिस्तर अस्पताल बिल्डिंग के वेटिंग हाल में जिले के दूर दूर से प्रसव कराने आये माताऔर नवजात शिशु गर्मी से परेशान है । वेटिंग हाल में न तो कोई पंखा है और ना ही कोई कूलर , जिसके चलते भर्ती माताएं और नवजात शिशु का गर्मी से हाल बेहाल है मगर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने इनकी सुध तक न ली है।

अस्पताल में भर्ती मरीज का कहना है कि अस्पताल तो अच्छा है लेकिन यहाँ पर एक भी पंखा नही लगा है जिसके चलते छोटे छोटे बच्चो को बहुत परेशानी हो रही है ,इतना गर्मी है कि नवजात शिशुओं को कपड़े से हवा दे कर दिन बीता रहे हैं।

लेकिन एसी में बैठे अधिकारी को गर्मी क्या होती है क्या पता क्योंकि वह कभी कमरे से निकलते नहीं और निकलते भी है तो ऐसी कार में बैठकर निकल जाते हैं मगर इन मासूमों की परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है।

जब हमने एसी दफ्तर में बैठे अधिकारी से बात की तो उन्होंने मातृ शिशु बिल्डिंग के वेटिंग हाल के छत में एक भी हुक न होने का हवाला देकर पंखा न लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा 100 बिस्तर के अस्पताल में हमने 200 मरीज भर्ती किए हैं जिसके कारण वेटिंग हाल में भी कुछ मरीज भर्ती है ,वहाँ पर ठेकेदार द्वारा छत पर एक भी हुक नही है न ही इलेक्ट्रिकल बोर्ड है अगर हुक लगा होता तो पंखा कब का लगा दिया जाता । मगर ऐसी में बैठे अधिकारी को उन नन्हे मुन्ने बच्चे की किलकारी से क्या मतलब , खैर मीडिया के हस्तक्षेप के बाद कूलर लगाने की बात कही है, अब देखना होगा कि कब तक कूलर लग पता है।

बाईट 01- सुगंती मिंज (मरीज)
बाईट02-दुर्गावती(मरीज)
बाईट03- रवी कांत दास (अस्पताल अधीक्षक)




Body:अंबिकापुर- अंबिकापुर में पारे का सितम बढ़ता जा रहा है घरों दफ्तरों व प्रतिष्ठानों में कूलर की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के मातृ शिशु 100 बिस्तर अस्पताल बिल्डिंग के वेटिंग हाल में जिले के दूर दूर से प्रसव कराने आये महिला और नवजात शिशु गर्मी से परेशान है । वेटिंग हाल में न तो कोई पंखा है और ना ही कोई कूलर , जिसके चलते भर्ती महिला और नवजात शिशु के गर्मी से हाल बेहाल है मगर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने इनकी सुध तक न ली है।

अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि अस्पताल तो अच्छा है लेकिन यहाँ पर एक भी पंखा नही लगा है जिसके चलते छोटे छोटे बच्चो को बहुत परेशानी हो रही है ,इतना गर्मी है कि नवजात शिशुओं को कपड़े से हवा दे कर दिन बीता रहे हैं।

लेकिन एसी में बैठे अधिकारी को गर्मी क्या होती है क्या पता क्योंकि वह कभी कमरे से निकलते नहीं और निकलते भी है तो ऐसी कार में बैठकर निकल जाते हैं मगर इन मासूमों की परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है।

जब हमने एसी दफ्तर में बैठे अधिकारी से बात की तो उन्होंने मातृ शिशु बिल्डिंग के वेटिंग हाल के छत में एक भी हुक न होने का हवाला देकर पंखा न लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा 100 बिस्तर के अस्पताल में हमने 200 मरीज भर्ती किए हैं जिसके कारण वेटिंग हाल में भी कुछ मरीज भर्ती है ,वहाँ पर ठेकेदार द्वारा छत पर एक भी हुक नही है न ही इलेक्ट्रिकल बोर्ड है अगर हुक लगा होता तो पंखा कब का लगा दिया जाता । मगर ऐसी में बैठे अधिकारी को उन नन्हे मुन्ने बच्चे की किलकारी से क्या मतलब , खैर मीडिया के हस्तक्षेप के बाद कूलर लगाने की बात कही है, अब देखना होगा कि कब तक कूलर लग पता है।

बाईट 01- सुगंती मिंज (मरीज)
बाईट02-दुर्गावती(मरीज)
बाईट03- रवी कांत दास (अस्पताल अधीक्षक)




Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.