ETV Bharat / state

'मेडिसिन ऑन व्हील' लागू करने वाला प्रदेश का पहला जिला सरगुजा, घर तक पहुंचेंगी दवाएं - lockdown news

सरगुजा में जरूरतमंदों तक दवाएं पहुंचाने के लिए मेडिसिन ऑन व्हील योजना शुरू की गई है. इसके तहत निःशुल्क मेडिसिन ऑन व्हील वाहन संबंधित क्षेत्र में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भ्रमण करेगा.

Medicine on wheel
मेडिसिन ऑन व्हील
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: लॉकडाउन के दौरान शहर के लोगों को उपचार और दवाओं के वितरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निर्देश दिया था, जिसके बाद जिले में मेडिसिन ऑन व्हील की व्यवस्था शुरू की गई है. इस व्यवस्था के तहत बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों की दवाएं शहर के स्लम एरिया और ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाएंगी. निःशुल्क मेडिसिन ऑन व्हील की सेवा शहर में शुरू कर दी गई है और बड़ी संख्या में इससे लोगों को राहत मिली है.

'मेडिसिन ऑन व्हील' की व्यवस्था

लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरत की दवा उपलब्ध कराने वाला सरगुजा सम्भवतः प्रदेश का पहला जिला है. मेडिकल ऑन व्हील वाहन संबंधित क्षेत्र में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भ्रमण करेगी.

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के पहले राज्य शासन और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर शहर के विभिन्न मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से लोगों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने और लॉकडाउन की घोषणा के बाद ये सेवा बंद थी.

पढ़ें-कोरोना से लड़ाई : देश में पहली बार प्लाज्मा थेरेपी से संक्रमित मरीज का इलाज

स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की ड्यूटी में व्यस्त थे ऐसे में लोगों को जरूरी दवाएं नहीं मिल पा रही थी. बीपी, शुगर की बीमारी ऐसी है जिसकी दवाएं निरंतर जारी रहती है और लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंदों को ये दवाएं नहीं मिल पा रही थी. इसकी मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई थी जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर सीएमएचओ, सह मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा मोबाइल यूनिट के माध्यम से मेडिसिन ऑन व्हील योजना शुरू की गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू की जाएगी योजना

प्रदेश में पहली बार शुरू हुई निःशुल्क दवा वितरण की योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू करने के लिए सभी विकासखंड के बीएमओ को सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

23 अप्रैल को यहां वितरित की जाएंगी दवाएं

मेडिसिन ऑन व्हील योजना के तहत स्लम एरिया में लोगों के स्वास्थ्य की जांच और दवाओं का वितरण किया जाएगा और इसके लिए वार्ड वार तिथि भी निर्धारित की गई है. लेकिन किसी व्यक्ति को दवाओं की जरूरत है तो शहर के किसी भी वार्ड में यह सुविधा सूचना मिलने पर उपलब्ध कराई जाएगी. 23 अप्रैल को नगर पालिक स्कूल परिसर, रानी सती मंदिर परिसर, किलकारी अस्पताल के पास, पंडापार, स्विमिंगपुल परिसर भगवानपुर, संबंधित एरिया में दवाओं का वितरण किया जाएगा.

सरगुजा: लॉकडाउन के दौरान शहर के लोगों को उपचार और दवाओं के वितरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निर्देश दिया था, जिसके बाद जिले में मेडिसिन ऑन व्हील की व्यवस्था शुरू की गई है. इस व्यवस्था के तहत बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों की दवाएं शहर के स्लम एरिया और ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाएंगी. निःशुल्क मेडिसिन ऑन व्हील की सेवा शहर में शुरू कर दी गई है और बड़ी संख्या में इससे लोगों को राहत मिली है.

'मेडिसिन ऑन व्हील' की व्यवस्था

लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरत की दवा उपलब्ध कराने वाला सरगुजा सम्भवतः प्रदेश का पहला जिला है. मेडिकल ऑन व्हील वाहन संबंधित क्षेत्र में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भ्रमण करेगी.

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के पहले राज्य शासन और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर शहर के विभिन्न मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से लोगों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने और लॉकडाउन की घोषणा के बाद ये सेवा बंद थी.

पढ़ें-कोरोना से लड़ाई : देश में पहली बार प्लाज्मा थेरेपी से संक्रमित मरीज का इलाज

स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की ड्यूटी में व्यस्त थे ऐसे में लोगों को जरूरी दवाएं नहीं मिल पा रही थी. बीपी, शुगर की बीमारी ऐसी है जिसकी दवाएं निरंतर जारी रहती है और लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंदों को ये दवाएं नहीं मिल पा रही थी. इसकी मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई थी जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर सीएमएचओ, सह मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा मोबाइल यूनिट के माध्यम से मेडिसिन ऑन व्हील योजना शुरू की गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू की जाएगी योजना

प्रदेश में पहली बार शुरू हुई निःशुल्क दवा वितरण की योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू करने के लिए सभी विकासखंड के बीएमओ को सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

23 अप्रैल को यहां वितरित की जाएंगी दवाएं

मेडिसिन ऑन व्हील योजना के तहत स्लम एरिया में लोगों के स्वास्थ्य की जांच और दवाओं का वितरण किया जाएगा और इसके लिए वार्ड वार तिथि भी निर्धारित की गई है. लेकिन किसी व्यक्ति को दवाओं की जरूरत है तो शहर के किसी भी वार्ड में यह सुविधा सूचना मिलने पर उपलब्ध कराई जाएगी. 23 अप्रैल को नगर पालिक स्कूल परिसर, रानी सती मंदिर परिसर, किलकारी अस्पताल के पास, पंडापार, स्विमिंगपुल परिसर भगवानपुर, संबंधित एरिया में दवाओं का वितरण किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.