सरगुज़ा: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के लिए शुक्रवार को भाजपा कार्यालय संकल्प भवन, अंबिकापुर में सरगुजा संभाग के नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और नगरी निकाय चुनाव प्रभारी और पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल भी पहुंचे. बैठक में चुनाव संबंधी समीक्षा के बाद प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार डरी हुई है और यही कारण है कि मेयर और अध्यक्ष का चुनाव कभी पार्षदों से तो कभी बैलेट पेपर से कराने की बात कहती है.
कार्यकर्ताओं का फीडबैक और संगठन तय करेगा टिकट
उसेंडी ने भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान नगरीय निकायों में हुए विकास किर्यों का हवाला देते हुए भाजपा की स्थिति को मजबूत बताया. प्रत्याशी चयन पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के फीड बैक, प्रत्याशी के गुण दोष और संगठन की ओर से नाम तय करने की बात कही.
केंद्र की योजनाओं के दम पर लड़ेंगे निकाय चुनाव
वहीं विक्रम उसेंडी ने बताया कि निकाय चुनाव में भाजपा केंद्र सरकार की योजनाओं के दम पर ही मैदान में उतरने जा रही है. हालांकि 9 महीने की कांग्रेस सरकार की विफलताओं का भी हवाला भाजपा अध्यक्ष दे रहे हैं, लेकिन इन 9 महीनों में सरकार कितनी विफल और कितनी सफल रही है ये तो निकाय चुनाव के परिणाम ही बताएंगे.
फिलहाल भाजपा निकाय चुनाव के लिए कमर कस चुकी है और एक बार फिर पीएम आवास जैसी केंद्रीय योजनाओं के साथ मैदान में जाने वाली है.