सरगुजा: प्रतापपुर के मितगढ़ी जंगल में एक बार फिर से करंट की चपेट में आने से एक हथिनी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
बता दें कि हथिनी के सूंड का अगला हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया था. तार के संपर्क से सूंड कटने के साथ ही जगह-जगह की चमड़ी फट गई थी. करंट से हथिनी के आगे का दाहिना पैर और पूंछ भी झुलसा हुआ था.
सूअर के लिए ग्रामीणों ने बिछाया जाल
मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हथिनी की उम्र 15 साल से अधिक थी, जिसकी मौत 24 से 48 घंटे के बीच ही हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि जिस जगह हथिनी का शव मिला है, उसके आस-पास में बिजली की लाइन गुजरी है, जिससे संदेह है कि ग्रामीणों ने सूअर का शिकार करने जंगल में करंट का जाल बिछाया था.