बलरामपुर : रामानुजगंज में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी. डॉक्टर का नाम सत्यप्रकाश यादव है और उसने दोपहर करीब 1 बजे होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की मृतक सत्यप्रकाश निजी हॉस्पिटल का संचालक था और पिछले कुछ दिनों से वो काफी परेशान चल रहा था. सुबह करीब 10 बजे उसने शहर के एक होटल में एक कमरा बुक कराया.
पढ़ें : आचार संहिता लगने से पहले कई IAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, देखें लिस्ट
दोपहर लगभग एक बजे सत्यप्रकाश ने अपने रिश्तेदार को फोन किया. फोन करने के कुछ ही घंटे के अंदर राजेश होटल पहुंचा तो सत्यप्रकाश फांसी से लटका मिला. राजेश ने इसकी सूचना पुलिस और होटल के मालिक को दी. होटल के कर्मचारियों ने सत्यप्रकाश को जब पंखे से नीचे उतारा तब-तक उसकी सांसे चल रही थी. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.