ETV Bharat / state

सरगुजा मां महामाया एयरपोर्ट : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने किया सरगुजा एयरपोर्ट का निरीक्षण - दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा

सरगुजा में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मां महामाया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है. उन्होंने एयरोपोर्ट के सुस्त निर्माण कार्यों पर आपत्ति जताई है.

Surguja Maa Mahamaya Airport
सरगुजा मां महामाया एयरपोर्ट
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन का काम जारी है. सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य का जायजा लिया है. कलेक्टर के साथ पंचायत सीईओ विनय लंगेह भी मौजूद थे. सरगुजा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर ने अंसतोष जाहिर किया है. कलेक्टर ने निर्माण कंपनी और विभाग को रात के समय में भी काम जारी रख जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. ताकि यहां से हवाई सेवा शुरू करने की पहल की जा सके.

रनवे के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश

इसके साथ ही सरगुजा कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के रनवे के एक्सटेंशन के काम के लिए एयरपोर्ट पर जितनी जमीन उपलब्ध है. उसमें ही इसका विस्तार किया जाए ना कि जमीन के अधिग्रहण करके इसका विस्तार किया जाएदरअसल लंबे समय से सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार सरगुजा के लोग कर रहे हैं. मगर लगातार यहां उड्डयन विभाग से जारी निर्देश और मापदंडों पर यह एयरपोर्ट खड़ा नहीं उतर रहा. अब दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन का काम किया जा रहा है. जिसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा रनवे के विस्तार और इसके सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है.

निर्माण कंपनी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

रनवे की लंबाई 15 मीटर से बढ़ाकर 18 सौ मीटर भी किया जाना है. ऐसे में बिना जमीन अधिग्रहण किए इसके विस्तार के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं. कलेक्टर संजीव झा ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया तो पाया कि जिस तेजी से काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. ऐसे में निर्माण कंपनी के साथ विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर संजीव झा ने रात के समय में भी काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द यहां काम पूरा हो सके और यहां से हवाई सेवा शुरू करने की पहल पूरी हो सके.

सरगुजा: जिले के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन का काम जारी है. सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य का जायजा लिया है. कलेक्टर के साथ पंचायत सीईओ विनय लंगेह भी मौजूद थे. सरगुजा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर ने अंसतोष जाहिर किया है. कलेक्टर ने निर्माण कंपनी और विभाग को रात के समय में भी काम जारी रख जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. ताकि यहां से हवाई सेवा शुरू करने की पहल की जा सके.

रनवे के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश

इसके साथ ही सरगुजा कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के रनवे के एक्सटेंशन के काम के लिए एयरपोर्ट पर जितनी जमीन उपलब्ध है. उसमें ही इसका विस्तार किया जाए ना कि जमीन के अधिग्रहण करके इसका विस्तार किया जाएदरअसल लंबे समय से सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार सरगुजा के लोग कर रहे हैं. मगर लगातार यहां उड्डयन विभाग से जारी निर्देश और मापदंडों पर यह एयरपोर्ट खड़ा नहीं उतर रहा. अब दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन का काम किया जा रहा है. जिसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा रनवे के विस्तार और इसके सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है.

निर्माण कंपनी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

रनवे की लंबाई 15 मीटर से बढ़ाकर 18 सौ मीटर भी किया जाना है. ऐसे में बिना जमीन अधिग्रहण किए इसके विस्तार के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं. कलेक्टर संजीव झा ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया तो पाया कि जिस तेजी से काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. ऐसे में निर्माण कंपनी के साथ विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर संजीव झा ने रात के समय में भी काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द यहां काम पूरा हो सके और यहां से हवाई सेवा शुरू करने की पहल पूरी हो सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.