सरगुजाः लोकसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को होने जा रही है. इसे लेकर प्रशासन ने सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सूरजपुर जिले के पर्री स्थित आईटीआई भवन परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य संपन्न होगा. सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का जायजा लिया.
कलेक्टर ने बताया कि प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 19 राउंड, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 22 राउंड में की जाएगी.
जिला मुख्यालय में होगी डाक मतपत्रों की गिनती
वहीं डाक मतपत्रों की गिनती सरगुजा जिला मुख्यालय में होगी. बता दें कि सूरजपुर जिले में भटगांव विधानसभा क्षेत्र के 300, प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के 267 एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 279 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था.