सरगुजा: स्वास्थ्य विभाग और एक निजी कंपनी की पहल पर प्रदेश में कैंसर पीड़ित लोगों के लिए हर जिले में मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा. जिसकी शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह क्षेत्र अंबिकापुर से हुई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की मदद से इस मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई है. इस मेडिकल प्रोग्राम में बालको मेडिकल सेंटर की वैन के माध्यम से प्रदेश के हर जिले में कैंप लगाए जायेंगे. जहां वैन में मौजूद कैंसर के विशेषज्ञ चिकित्सक, लोगों के कैंसर की जांच करेंगे और फिर कैंसर के इलाज के लिए अपने हायर सेंटर में भेजकर उनका निशुल्क इलाज करेंगे.
पढ़े:ETV भारत पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई
निशुल्क मेडिकल कैंप का शुभारंभ
फिलहाल अंबिकापुर से शुरु हुए निशुल्क मेडिकल कैंप का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय तिर्की और ICC के मेंबर अदितेश्वर शरण सिंहदेव ने किया. जिसमें कई स्थानीय लोग और कैंसर के संभावित मरीज भी जांच के लिए मौजूद रहे.