अंबिकापुर: कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत की बीती रात अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें होली क्रॉस मिशन हॉस्पिटल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्री का स्वास्थ्य 16 जून की दोपहर से ही खराब चल रहा था. शाम होते ही तबीयत बिगड़ने लगी. मंत्री अमरजीत भगत को शाम लगभग 6 बजे शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शमशुदोहा को दिखाया गया. इसके बाद सुबह तीन बजे के आसपास उन्हें शहर के होली क्रॉस अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अमरजीत भगत की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: 49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी बनी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत अस्पताल में भर्ती : कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के करीबी युवा नेता और पार्षद दीपक मिश्रा ने बताया ''लगातार दौरा और मौसम के बदले मिजाज के कारण मंत्री अमरजीत भगत की तबीयत खराब हुई है. अब उनकी स्थिति सामान्य है, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें अभी अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रहने को कहा है.'' इसी कारण वे अभी अस्पताल में है. कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा प्रवास के दौरान लगातार दौरे पर ही रहते हैं. लगातार जनसंपर्क और आम लोगों से मिलने के कारण उन्हें सरगुजा में आराम कम ही मिल पाता है.