अंबिकापुर: मां महामाया एयरपोर्ट पर निर्माण का काम पूरा होने व ट्रायल लैंडिंग सफल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा पहुंच रहे है. उनके साथ स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दरिमा पहुंचेंगे. सीएम भूपेश बघेल व टीएस सिंहदेव विशेष विमान से अंबिकापुर आ रहे हैं. इस दौरान वे नव निर्मित एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के साथ ही तैयारियों का जायजा भी लेंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics अंबिकापुर में ट्रायल लैंडिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्रियों में गुटबाजी
सीएम भूपेश का अंबिकापुर दौरा: सीएम के अंबिकापुर दौरे को लेकर शुक्रवार सुबह से ही कलेक्टर व जिले के आला अधिकारी दिनभर एयरपोर्ट पर ही डटे रहे. जारी कार्यक्रम के तहत सीएम भूपेश बघेल 6 मई को सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विशेष विमान से सरगुजा के लिए रवाना होंगे. 11.40 बजे मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद दोपहर 12.20 बजे सीएम मध्य प्रदेश के सीधी अंतर्गत ग्राम सुपेला के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. उसके बाद सुपेला से दोपहर 4.30 बजे वापस लौटने के बाद शाम 5 बजे मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से विशेष विमान में बैठकर बैंगलोर के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: Surguja : दरिमा एयरपोर्ट में हुई ट्रायल लैंडिंग, तीन मंत्रियों के उपस्थिति में ट्रायल
मां महामाया एयरपोर्ट से शुरू होगी हवाई सेवा: दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के अपग्रेड का काम लगभग पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट पर 1920 मीटर लंबे नए एयर स्ट्रिप का निर्माण कराया गया है जिसमें मुख्य रनवे 1800 मीटर लंबा है. इसके साथ ही टर्मिनल भवन में भी बड़े बदलाव किए गए है. अपग्रेड काम होने के बाद गुरुवार को विमानन विभाग के अधिकारी 8 सीटर विमान लेकर ट्रायल लैंडिंग के लिए सरगुजा पहुंचे थे.