सरगुजा : शहरों की घनी बसाहट में लोगों के पास जमीन नही होती है ऐसे में पेड़ पौधों की उपयोगिता कम हो जाती है. लेकिन सरगुजा जिले में उद्यान विभाग छत में खेती करने के लिये लोगों को जागरूक कर रहा है. केले जैसा बड़ा पेड़ भी छत पर लगाया जा सकता है. इसका नमूना भी विभाग की नर्सरी में रखा हुआ (Banana cultivation on roof in ambikapur ) है.
छत पर करें केले की खेती, अंबिकापुर उद्यानिकी विभाग का कारनामा - ambikapur latest news
ambikapur latest news आजकल घने बसाहट के बीच खेती करना एक सपने जैसा है.क्योंकि जमीन की कमी के कारण कोई भी खेती नहीं कर सकता. लेकिन यदि हम कहें कि ऐसा मुमकिन है .फिर आप क्या कहेंगे.क्योंकि अंबिकापुर के उद्यानिकी विभाग ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद किसी को भी अपनी आंखों में यकीन नहीं होता.
छत पर करें केले की खेती, अंबिकापुर उद्यानिकी विभाग का कारनामा
सरगुजा : शहरों की घनी बसाहट में लोगों के पास जमीन नही होती है ऐसे में पेड़ पौधों की उपयोगिता कम हो जाती है. लेकिन सरगुजा जिले में उद्यान विभाग छत में खेती करने के लिये लोगों को जागरूक कर रहा है. केले जैसा बड़ा पेड़ भी छत पर लगाया जा सकता है. इसका नमूना भी विभाग की नर्सरी में रखा हुआ (Banana cultivation on roof in ambikapur ) है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST