सरगुजाः प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गलत जानकारी देकर कोरोना का टीका लगवाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पीएस सिंसोदिया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सेकेंड एएनएम ने अपने पति को स्वास्थ्य कर्मचारी बताकर टीकाकरण कराए जाने की जानकारी मिली है. एएनएम सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
'17 टीकाकरण केंद्रों में हर रोज 120 लोगों को लग रहा कोरोना टीका'
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
डाॅ. सिंसोदिया ने सभी टीकाकरण केन्द्रों के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि टीकाकरण में भारत सरकार के नियमों का कड़ाई से पालन करें. किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में नियम विरूद्ध टीकाकरण की जानकारी मिलने पर शख्त कार्रवाई की जाएगी.
दूसरे चरण का चल रहा वैक्सीनेशन
गौरतलब है की केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर, दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर और 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में वैक्सीनेशन जैसे गंभीर मामले में इस तरह की लापरवाही पूरे महकमे पर भारी पड़ सकती है.