ETV Bharat / state

निगम भी निकला घोषणावीर, एक महीने बाद भी नहीं खुला देश का पहला गार्बेज कैफे - रोड साइड प्लास्टिक

जब देश में पहला गार्बेज कैफे खुलने की खबर आई, तमाम टीवी चैनलों और अखबारों में अंबिकापुर नगर निगम ने सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि नगर निगम की ये घोषणा महज नेताओं के एक चुनावी वादे थे.

कचरा चुनते युवक
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: देश में पहली बार जब गार्बेज कैफे खोलने की खबर आई तो, अंबिकापुर नगर निगम की चारों तरफ तारीफ हुई. निगम के इस फैसले ने खूब वाहवाही भी लूटी, लेकिन घोषणा के बाद नगर निगम कैफे का शुभारंभ अब तक नहीं हो सका है.

नहीं खुला देश का पहला गार्बेज कैफे

हालांकि, स्थानीय बस स्टैंड में पहले से संचालित महिला समूह की कैंटीन में ही इस योजना को शुरू किया जाना था. घोषणा के एक महीने होने को है और अब तक गार्बेज कैफे अस्तित्व में नहीं आ सका है.

फ्लॉप है निगम की योजना: विपक्ष
मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्ष में बैठी बीजेपी योजना को फ्लॉप बता रही है. विपक्ष के नेता का कहना है कि देश के सबसे साफ शहर अंबिकापुर में रोड साइड प्लास्टिक मिलेगा कहां और अगर किसी को एक किलो रोड साइड प्लास्टिक मिल भी गया तो वो उसे बेचकर 20 रुपये कमायेगा न कि उसके बदले में खाना खायेगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ में 1 रुपये किलो चावल मिलता है. जो प्लास्टिक कचरा से काफी सस्ता है.

15 दिन में खुलेगा गार्बेज कैफे
इधर, निगम आयुक्त का कहना है कि यह एक महती योजना है. जो स्वच्छता से जुड़ा है और इसके लिए गार्बेज कैफे निर्माणाधीन है. आयुक्त का दावा है कि अगले 15 दिन में नगर निगम का काम पूरा हो जाएगा और शहरवासियों को गार्बेज कैफे की सौगात मिलेगी.

सरगुजा: देश में पहली बार जब गार्बेज कैफे खोलने की खबर आई तो, अंबिकापुर नगर निगम की चारों तरफ तारीफ हुई. निगम के इस फैसले ने खूब वाहवाही भी लूटी, लेकिन घोषणा के बाद नगर निगम कैफे का शुभारंभ अब तक नहीं हो सका है.

नहीं खुला देश का पहला गार्बेज कैफे

हालांकि, स्थानीय बस स्टैंड में पहले से संचालित महिला समूह की कैंटीन में ही इस योजना को शुरू किया जाना था. घोषणा के एक महीने होने को है और अब तक गार्बेज कैफे अस्तित्व में नहीं आ सका है.

फ्लॉप है निगम की योजना: विपक्ष
मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्ष में बैठी बीजेपी योजना को फ्लॉप बता रही है. विपक्ष के नेता का कहना है कि देश के सबसे साफ शहर अंबिकापुर में रोड साइड प्लास्टिक मिलेगा कहां और अगर किसी को एक किलो रोड साइड प्लास्टिक मिल भी गया तो वो उसे बेचकर 20 रुपये कमायेगा न कि उसके बदले में खाना खायेगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ में 1 रुपये किलो चावल मिलता है. जो प्लास्टिक कचरा से काफी सस्ता है.

15 दिन में खुलेगा गार्बेज कैफे
इधर, निगम आयुक्त का कहना है कि यह एक महती योजना है. जो स्वच्छता से जुड़ा है और इसके लिए गार्बेज कैफे निर्माणाधीन है. आयुक्त का दावा है कि अगले 15 दिन में नगर निगम का काम पूरा हो जाएगा और शहरवासियों को गार्बेज कैफे की सौगात मिलेगी.

Intro:सरगुजा : देश मे पहली बार गार्बेज कैफे खोलने के अम्बिकापुर नगर निगम के फैसले ने खूब वाह वाही बंटोरी, तमाम जगहों पर यह बड़ी चर्चा का केंद्र रहा, लेकिन घोषणा के बाद नगर निगम कैफे का शुभारंभ अब तक नही कर सकी है, जबकी स्थानीय नए बस स्टैंड में पहले से संचालित महिला समूह की कैंटीन में ही इस योजना को शुरू किया जाना था, लेकिन एक माह होने को है और अब तक गार्बेज कैफे अस्तित्व में नही आ सका है।

Body:वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है विपक्ष में बैठी भाजपा इस योजना को फ्लॉप बता रही है, विपक्ष के नेता का कहना है की देश के सबसे साफ शहर अम्बिकापुर में रोड साइड प्लास्टिक मिलेगा कहाँ से जो एक किलो प्लास्टिक से खाना मिलेगा और अगर किसी को एक किलो रोड साइड प्लास्टिक मिल भी गया तो वो उसे बेचकर 20 रुपये कमायेगा ना की उसके बदले में खाना खायेगा, क्योंकी छत्तीसगढ़ में चावल 1 रुपए किलो मिलता है। लिहाजा विपक्ष इस योजना को पूरी तरह फेल करार दे रही है।

Conclusion:वहीं निगम आयुक्त का कहना है की यह बहोत ही महती योजना है, स्वच्छता को भी इससे जोड़ा जा रहा है, गार्बेज कैफे निर्माणाधीन है, 15 दिन में नगर निगम काम पूरा कर गार्बेज कैफे का शुभारंभ कर लेगी। बहरहाल शुरुवात में मामूली व्यवस्थाओं में गार्बेज कैफे खोलने का मूड नगर निगम ने बदल दिया है, और अब नए भवन को कैफे का रूप दिया जा रहा है, साथ ही योजना के बेहतर कियान्वयन के लिए बाइलॉज बनाये जा रहे हैं और यही वजह बताई जा रही है, गार्बेज कैफे की लेट लतीफी में।

बाईट01_जनमेजय मिश्रा (नेता प्रतिपक्ष नगर निगम)

बाईट02_हरेश मंडावी (आयुक्त नगर निगम)

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.