सरगुजा : मंगलवार को सरगुजा जिले में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. मंगलवार को जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. यहां एक दिन में 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. सोमवार की रात को यहां 10 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. नए कोरोना मरीजों में शहर में 37 और 3 मैनपाट में संक्रमित मिले हैं.
नए संक्रमितों में शहर के मोमिनपुरा से 4, गुदरी चौक से 1, देवीगंज रोड से 10, मिशन चौक से 1, केनाबान्ध से 7, ठाकुरपुर से 1, महामाया पारा से 9, वसुंधरा विहार से 1, सुभाष नगर से 1 मरीज शामिल हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शाम को 13 मरीजों की सूची जारी की थी. इनमें से दस मरीज सोमवार की रात मिले थे. इनमें मैनपाट के 3 मरीजों को छोड़ दे तो सोमवार की देर रात शहर के देवीगंज रोड, कन्यापरिसर, पटेलपारा, केदारपुर, सीआरपीएफ कैंप और सीतापुर से मिले मरीज भी शामिल हैं
फिलहाल शहर में तेजी से कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. शहर में प्रायमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट के अलावा हर पब्लिक सेक्टर से जुड़े लोगों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जा कर ले रही है. सरगुजा में खुद का वायरोलॉजी लैब स्थापित होने के बाद दीगर जिलों पर निर्भरता भी समाप्त हो चुकी है. इससे टेस्टिंग में तेजी आई है.
पढ़ें: बीजापुर: दंतेवाड़ा जेल ब्रेक कांड में शामिल रहे नक्सली पोंजेर से गिरफ्तार
प्रदेश में हालात खराब
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमा हुआ था. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. आए दिन प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही रोज मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मंगलवार देर रात तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 1 हजार 287 नए मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक 24 में दर्ज किए गए कोरोना मरीजों की संख्या में ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में मंगलवार को 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अबतक कुल 221 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. फिलहाल 9 हजार 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में कुल पहचान किए गए कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार 341 हो गई है.