सरगुजा: 19वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन अम्बिकापुर के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ. इसमें रायपुर जोन को ओवरऑल चैम्पियन का खिताब मिला. इस दौरान मंत्री प्रेमसाय ने बताया की वर्ल्ड लेवल का बास्केटबॉल प्रतियोगिता मार्च-अप्रैल में राजनांदगांव में होगा, जिसमें विश्व के अलग-अलग देशों के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.
22 सौ प्रतिभागी हुए शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता ने बताया कि लगभग 22 सौ प्रतिभागी इसमें शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम और लुण्ड्रा विधायक प्रीतम राम रहे.
ये बने विजेता
- टेबल-टेनिस छात्र-छात्रा संयुक्त विजेता रायपुर और उपविजेता दुर्ग
- शतरंज छात्र-छात्रा संयुक्त विजेता दुर्ग और उपविजेता जशपुर
- वाटर पोलो छात्र 19 वर्ष विजेता बिलासपुर और उपविजेता सरगुजा
- बास्केट बॉल छात्र 19 वर्ष विजेता राजनांदगांव और उपविजेता रायपुर
- बास्केट बॉल छात्र-छात्रा 19 वर्ष विजेता राजनांदगावं और उपविजेता रायपुर
- मिनी गोल्फ छात्र-छात्रा संयुक्त विजेता सरगुजा और उपविजेता राजनांदगांव
- कार्फ छात्र 19 वर्ष के विजेता सरगुजा और उपविजेता रायपुर
- वुडबाल छात्र 19 वर्ष विजेता कबीरधाम और उपविजेता दुर्ग
- वुडबाल छात्रा 19 वर्ष के विजेता कबीरधाम और उपविजेता सरगुजा
- अच्छे मार्च पास्ट लिए दुर्ग जोन को मिला पुरस्कार