नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को ट्विटर पर एक खास उपलब्धि अपने नाम की है. विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन के पार हो गई है. वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. इतने फॉलोअर्स किसी क्रिकेटर के नहीं हैं. कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. इस प्लेटफॉर्म पर सचिन तेंदुलकर को 3.7 करोड़ (37.8 मिलियन) यूजर फॉलो करते हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली से ज्यादा किसी भारतीय ट्विटर अकाउंट पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हैं. पीएमओ के अकाउंट पर 50.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं, भारत के प्रधानमंत्री देश के पहले ऐसे ट्विटर अकाउंट होल्डर हैं, जिनके फॉलोवर्स की संख्या 82.3 मिलियन से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: वॉर्नर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध को बदलने पर करेंगे चर्चा
वहीं अगर खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं. उन्हें 10 करोड़ (103.4 मिलियन) यूजर्स फॉलो करते हैं. उनके बाद नेमार (5.79 करोड़) का नंबर आता है. बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स (5.22 करोड़) तीसरे नंबर पर हैं.