नई दिल्ली : गूगल ने उपयोगकर्ताओं को फोटोज खोजने और उपयोग करने में सरलता देने के लिए फोटोज पर 'लाइसेंसएबल' का बैज दिखाना शुरू कर दिया है. इससे उपयोगकर्ताओं को यह जानने में आसानी होगी की कौन-सी फोटो व्यक्तिगत या व्यावसायिक कामों में उपयोग की जा सकती है और कौन-सी नहीं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि जब उपयोगकर्ता फोटो पर बने बैज को सिलेक्ट करेगा को लाइसेंस से जुड़ी एक लिंक खुलेगी. इस लिंक से फोटो से जुड़ी जानकारी जैसे इसके प्रकाशक की जानकारी मिल जाएगी. यहां से यूजर फोटो को खरीद भी सकता है और फोटो को लाइसेंस करा भी सकता है.
पढ़ें :- सैमसंग के फ्लैगशिप 5 गैलेक्सी डिवाइस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इमेज क्रिएटर, स्टॉक इमेज प्रोवाइडर और डिजिटल कंटेंट एसोसिएशन के सहयोग से कंपनी ने गूगल फोटोज पर यह नई सुविधा लॉन्च की है.