मुंबई : उर्वशी रौतेला इस वक्त 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपना जलवा दिखा रही हैं. समारोह के पहले ही दिन पिंक रंग के गाउन में एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का ऐसा जलवा बिखेरा कि देखने वाले देखते ही रह गए. यहां, कांस में पहले ही दिन उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरत पिंक ड्रेस पर घड़ियाली नेकपीस पहनकर आई थीं. उर्वशी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, वो ट्रोल होने लगीं. यूजर्स ने उर्वशी के गले में पड़े घड़ियाल नेकपीस के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया और उन्हें ऋषभ पंत का नाम लेकर टॉर्चर भी करते रहे थे. अब एक्ट्रेस ने अपने इस घड़ियाली नेकपीस पर ट्रोल होने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को बताया है कि वह इस नेकपीस से उनका इमोशनल टच है. एक्ट्रेस ने भावुक होते हुए लिखा है, मेरे हाई ज्वेल्ड क्रोकोडाइल मास्टपीस नेकलेस से मेरे जज्बात जुड़े हैं, प्लीस'.
बता दें, एक्ट्रेस को उनके इस नेकपीस के लिए सोशल मीडिया पर खूब सुननी थी और यहां तक कि कुछ यूजर्स ने उन्हें क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम लेकर खूब टॉर्चर किया था. इसके बाद जब उर्वशी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने अपने मन की बात रखना सही समझा.
![Urvashi Rautela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18531831_1.png)
बता दें, उर्वशी रौतेला दूसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल में देखी जा रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल भी कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दिवाना बना दिया था.
अब उर्वशी रौतेला की दूसरे दिन की तस्वीरें 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल से आ गई हैं, जिसमें वह ऑरेंज गाउन पहने किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं.
ये भी पढे़ं : Cannes 2023 : कांस में 'पिंक परी' बनीं उर्वशी रौतेला, गले मे डाला घड़ियाल, लुक देख बोले यूजर्स- ऋषभ भाई इन हरकतों की वजह से...