ETV Bharat / city

रायपुर: टीएस सिंहदेव ने अस्पताल पहुंचकर जाना अजीत जोगी का हाल चाल - TS Singhdev meets amit jogi

रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती अजीत जोगी का हाल जानने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अजीत जोगी का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी से मुलाकात की.

TS Singhdev reached hospital to know Jogi's condition in Raipur
टीएस सिंहदेव फाइल फोटो
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:21 AM IST

Updated : May 13, 2020, 12:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बेहद खराब है. इसके चलते प्रदेश में लगातार सभी नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जोगी के परिवार से मिलकर अजीत जोगी का हाल-चाल जाना. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी अजीत जोगी का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी पत्नी विधायक रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी से मुलाकात कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

अस्पताल पहुंचकर टीएस सिंहदेव ने ली अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि अजीत जोगी की इच्छा शक्ति कितनी मजबूत है. वह जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटें, ऐसी हम सब कामना करते हैं'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैंने जोगी के परिवार से मुलाकात की और डॉक्टरों से भी बात कर उनका हाल चाल जाना'. वहीं उन्होंने बतााया कि 'मॉनिटर देखने पर चीजें सामान्य लग रही हैं, लेकिन अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है'.

पढ़ें- रायपुर: घर लौटने को परेशान मजदूर, ETV भारत के सामने छलका दर्द

जोगी के लिए लगातार दुआएं कर रहे लोग

बता दें कि अजीत जोगी को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल वो कोमा में हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उनको वेंटीलेटर की मदद से सांसें दी जा रही हैं. अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि, जोगी के दिमाग में सूजन आ गई है, वहां ऑक्सीजन नहीं जा पा रही है.

सीएम सहित कई नेताओं ने जाना हाल

8 डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. उनकी स्थिति चिंताजनक है, इस बीच दवाओं के साथ ही दुआओं का भी सिलसिला शुरू हो गया है. हर कोई उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. सीएम भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत तमाम नेता-मंत्रियों ने अस्पताल आकर अजीत जोगी का हाल जाना है. वहीं नंदकुमार साय अजीत जोगी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बेहद खराब है. इसके चलते प्रदेश में लगातार सभी नेता उनका हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जोगी के परिवार से मिलकर अजीत जोगी का हाल-चाल जाना. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी अजीत जोगी का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी पत्नी विधायक रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी से मुलाकात कर अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

अस्पताल पहुंचकर टीएस सिंहदेव ने ली अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि अजीत जोगी की इच्छा शक्ति कितनी मजबूत है. वह जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटें, ऐसी हम सब कामना करते हैं'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैंने जोगी के परिवार से मुलाकात की और डॉक्टरों से भी बात कर उनका हाल चाल जाना'. वहीं उन्होंने बतााया कि 'मॉनिटर देखने पर चीजें सामान्य लग रही हैं, लेकिन अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है'.

पढ़ें- रायपुर: घर लौटने को परेशान मजदूर, ETV भारत के सामने छलका दर्द

जोगी के लिए लगातार दुआएं कर रहे लोग

बता दें कि अजीत जोगी को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल वो कोमा में हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उनको वेंटीलेटर की मदद से सांसें दी जा रही हैं. अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि, जोगी के दिमाग में सूजन आ गई है, वहां ऑक्सीजन नहीं जा पा रही है.

सीएम सहित कई नेताओं ने जाना हाल

8 डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. उनकी स्थिति चिंताजनक है, इस बीच दवाओं के साथ ही दुआओं का भी सिलसिला शुरू हो गया है. हर कोई उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. सीएम भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत तमाम नेता-मंत्रियों ने अस्पताल आकर अजीत जोगी का हाल जाना है. वहीं नंदकुमार साय अजीत जोगी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं.

Last Updated : May 13, 2020, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.