ETV Bharat / city

टूलकिट मामले में रायपुर पुलिस की पूछताछ में आज भी शामिल नहीं होंगे संबित पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को आज टूलकिट मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन आज भी पुलिस की पूछताछ में वे शामिल नहीं होंगे. पात्रा के वकील ने एक बार फिर हफ्तेभर का समय मांगा है.

today Police will interrogate BJP national spokesperson Sambit Patra in the toolkit case
संबित पात्रा
author img

By

Published : May 26, 2021, 12:25 PM IST

Updated : May 26, 2021, 1:23 PM IST

रायपुर : 'टूलकिट' मामले ने देश के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ की सियासत में भी तूल पकड़ लिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से आज इस मसले पर पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था. सिविल लाइन पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी कर आज का समय दिया था. नोटिस में पात्रा को व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन आज वे पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. उनके वकील ने हफ्तेभर का समय और मांगा है. इससे पहले भी नोटिस के जवाब में पात्रा के वकील ने 1 सप्ताह का समय मांगा था. उनके वकील ने मेल भेजकर सवालों को लिखित में भेजने का निवेदन किया है.

संबित पात्रा से सिविल लाइन पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करने वाली थी. पुलिस ने पात्रा को आज यानी 26 मई को मौजूद रहने के लिए नोटिस भेजा था. टूलकिट मामले में संबित पात्रा और पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की गई है. 19 मई को NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. संबित पात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

TOOLKIT मामले में भाजपा ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

एक हफ्ते का मांगा था समय

इससे पहले सिविल लाइन थाना पुलिस ने 23 मई को नोटिस जारी कर संबित पात्रा को व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन पात्रा के वकील अपूर्व कुरूप ने रायपुर पुलिस को ई-मेल भेजकर एक हफ्ते का समय मांगा था. इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने दूसरा नोटिस जारी कर 26 तारीख को उपस्थित होने के लिए कहा था. लेकिन वे आज भी पूछताछ के लिए मौजूद नहीं रहे.

पूर्व सीएम रमन सिंह से हो चुकी है पूछताछ

टूलकिट मामले में पूछताछ करने सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस पूर्व CM रमन सिंह के बंगले VIP रोड स्थित मौलश्री विहार पर पहुंची थी. CSP नसर सिद्दिकी, TI आरके मिश्रा और SI मनीष वाजपेयी ने पूर्व सीएम से पूछताछ की. रमन सिंह ने टूलकिट मामले में अपना लिखित बयान पुलिस को दे दिया है. बंगले पर रमन सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. तेलीबांधा और मौदहापारा थाने के TI भी पूछताछ में शामिल रहे. इससे पहले रमन सिंह पार्टी नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने खुद सिविल लाइन थाने पहुंचे थे.

'कोविड टूलकिट' मामला: कांग्रेस ने ट्विटर से की 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग

नड्डा, ईरानी, संतोष पर भी है FIR दर्ज

NSUI कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में मामले दर्ज करवा चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में टूलकिट पर राजनीति

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस का कथित लेटर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि इसमें देश के माहौल को खराब करने की तैयारी करने की प्लानिंग लिखी है. रमन सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.' रमन सिंह ने #congresstoolkitexposed के साथ ये पोस्ट ट्वीट किया.

क्या होता है टूलकिट?

टूलकिट एक डिजिटल दस्तावेज होता है. इसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया जाता है. टूलकिट आमतौर पर किसी मुद्दे को लेकर तैयार किया जाता है. उस मुद्दे पर तैयारियों और आगे का रोडमैप का उल्लेख किया जाता है. टूलकिट में संबंधित मामले से जुड़ा हर अपडेट डाला जाता है.उस मुद्दे से जुड़े अदालती याचिकाओं, प्रदर्शनकारियों की जानकारी, इसे जन आंदोलन बनाने की कोशिश से जुड़ी तमाम सामग्री सूचनाओं के तौर पर उपलब्ध करवाई जाती है. इसमें एक्शन प्वाइंट दिया होता है और उसी के मुताबिक तैयारी की जाती है. सोशल मीडिया पर हैशटैग भी चलाया जाता है.

रायपुर : 'टूलकिट' मामले ने देश के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ की सियासत में भी तूल पकड़ लिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से आज इस मसले पर पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था. सिविल लाइन पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी कर आज का समय दिया था. नोटिस में पात्रा को व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन आज वे पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. उनके वकील ने हफ्तेभर का समय और मांगा है. इससे पहले भी नोटिस के जवाब में पात्रा के वकील ने 1 सप्ताह का समय मांगा था. उनके वकील ने मेल भेजकर सवालों को लिखित में भेजने का निवेदन किया है.

संबित पात्रा से सिविल लाइन पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करने वाली थी. पुलिस ने पात्रा को आज यानी 26 मई को मौजूद रहने के लिए नोटिस भेजा था. टूलकिट मामले में संबित पात्रा और पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की गई है. 19 मई को NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. संबित पात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

TOOLKIT मामले में भाजपा ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

एक हफ्ते का मांगा था समय

इससे पहले सिविल लाइन थाना पुलिस ने 23 मई को नोटिस जारी कर संबित पात्रा को व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन पात्रा के वकील अपूर्व कुरूप ने रायपुर पुलिस को ई-मेल भेजकर एक हफ्ते का समय मांगा था. इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने दूसरा नोटिस जारी कर 26 तारीख को उपस्थित होने के लिए कहा था. लेकिन वे आज भी पूछताछ के लिए मौजूद नहीं रहे.

पूर्व सीएम रमन सिंह से हो चुकी है पूछताछ

टूलकिट मामले में पूछताछ करने सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस पूर्व CM रमन सिंह के बंगले VIP रोड स्थित मौलश्री विहार पर पहुंची थी. CSP नसर सिद्दिकी, TI आरके मिश्रा और SI मनीष वाजपेयी ने पूर्व सीएम से पूछताछ की. रमन सिंह ने टूलकिट मामले में अपना लिखित बयान पुलिस को दे दिया है. बंगले पर रमन सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. तेलीबांधा और मौदहापारा थाने के TI भी पूछताछ में शामिल रहे. इससे पहले रमन सिंह पार्टी नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने खुद सिविल लाइन थाने पहुंचे थे.

'कोविड टूलकिट' मामला: कांग्रेस ने ट्विटर से की 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग

नड्डा, ईरानी, संतोष पर भी है FIR दर्ज

NSUI कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ प्रदेश के 52 अलग-अलग थानों में मामले दर्ज करवा चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में टूलकिट पर राजनीति

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस का कथित लेटर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि इसमें देश के माहौल को खराब करने की तैयारी करने की प्लानिंग लिखी है. रमन सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.' रमन सिंह ने #congresstoolkitexposed के साथ ये पोस्ट ट्वीट किया.

क्या होता है टूलकिट?

टूलकिट एक डिजिटल दस्तावेज होता है. इसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया जाता है. टूलकिट आमतौर पर किसी मुद्दे को लेकर तैयार किया जाता है. उस मुद्दे पर तैयारियों और आगे का रोडमैप का उल्लेख किया जाता है. टूलकिट में संबंधित मामले से जुड़ा हर अपडेट डाला जाता है.उस मुद्दे से जुड़े अदालती याचिकाओं, प्रदर्शनकारियों की जानकारी, इसे जन आंदोलन बनाने की कोशिश से जुड़ी तमाम सामग्री सूचनाओं के तौर पर उपलब्ध करवाई जाती है. इसमें एक्शन प्वाइंट दिया होता है और उसी के मुताबिक तैयारी की जाती है. सोशल मीडिया पर हैशटैग भी चलाया जाता है.

Last Updated : May 26, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.