रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर अपना तीन महीने का वेतन कोरोना वायरस की रोकथाम नियंत्रण और इससे प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है.
इस संबंध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि 'मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन भी कोविड-19 से बचाव और नागरिकों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है और मुझे पूरा विश्वास है कि शासन द्वारा इस विषय में एहतियात के लिए किए गए कठोर फैसलों का निश्चित ही हमें अच्छा दूरगामी परिणाम प्राप्त होगा.'
'लॉकडाउन से वायरस के नियंत्रण में मिलेगी मदद'
अग्रवाल ने कहा है कि 'इस महामारी से बचाव के लिए शासन द्वारा लिए गए फैसलों का स्वागत करता हूं, मुख्यमंत्री के कुशल नेतृव से छत्तीसगढ़ में समय रहते ही लॉकडाउन कर दिया गया, जिससे प्रदेश में इस वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने में मदद मिल पा रही है.'
'जरूरत हो तभी घरों से निकलें'
अग्रवाल ने नागरिकों से भी अपील की है कि 'इस विषम परिस्थिति में सरकार के निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से न निकले, अतिआवश्यक होने पर पूरी सावधानी के साथ ही निकलें. साथ ही सावधानी और समझदारी ही कोरोना नामक वायरस से लड़ने में कारगर सिद्ध होगा.'