राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी राज्य अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
20 बछर के छत्तीसगढ़:सीएम हाउस में आयोजित किया गया राज्य अलंकरण सम्मान समारोह
13:53 November 01
राज्य अलंकरण समारोह की हुई शुरुआत
12:21 November 01
राज्योत्सव में शामिल हुए राहुल गांधी
राज्योत्सव कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहुल गांधी शामिल हुए हैं. राज्योत्सव के अवसर पर प्रदेश में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना का शुभारंभ किया गया. राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किस्त के रूप में तकरीबन 19 लाख किसानों को राशि वितरण.मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया.
12:15 November 01
राज्योत्सव की हुई शुरुआत
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का कार्यक्रम सीएम निवास में शुरू हो गया है. ये कार्यक्रम 2 चरण में होगा. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई मंत्री और नेता शामिल हैं.
11:14 November 01
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दी स्थापना दिवस की बधाई
-
हमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे। सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो। नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो।#20YearsOfChhattisgarh pic.twitter.com/wjQQkIgDAk
">हमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे। सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2020
हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो। नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो।#20YearsOfChhattisgarh pic.twitter.com/wjQQkIgDAkहमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे। सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2020
हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो। नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो।#20YearsOfChhattisgarh pic.twitter.com/wjQQkIgDAk
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'हमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे. सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई. हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो. नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो.'
11:02 November 01
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुए आज 20 वर्ष पूरे हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में हर साल 1 नवंबर को स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मध्य प्रदेश से अलग होकर अपनी अलग पहचान बना चुके छत्तीसगढ़ राज्य ने पिछले 20 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं. छत्तीसगढ़ आज देश के अन्य राज्यों के बराबर आ गया है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी राज्य स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी है.
13:53 November 01
राज्य अलंकरण समारोह की हुई शुरुआत
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी राज्य अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
12:21 November 01
राज्योत्सव में शामिल हुए राहुल गांधी
राज्योत्सव कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहुल गांधी शामिल हुए हैं. राज्योत्सव के अवसर पर प्रदेश में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना का शुभारंभ किया गया. राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किस्त के रूप में तकरीबन 19 लाख किसानों को राशि वितरण.मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया.
12:15 November 01
राज्योत्सव की हुई शुरुआत
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का कार्यक्रम सीएम निवास में शुरू हो गया है. ये कार्यक्रम 2 चरण में होगा. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई मंत्री और नेता शामिल हैं.
11:14 November 01
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दी स्थापना दिवस की बधाई
-
हमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे। सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो। नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो।#20YearsOfChhattisgarh pic.twitter.com/wjQQkIgDAk
">हमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे। सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2020
हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो। नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो।#20YearsOfChhattisgarh pic.twitter.com/wjQQkIgDAkहमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे। सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2020
हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो। नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो।#20YearsOfChhattisgarh pic.twitter.com/wjQQkIgDAk
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'हमर छत्तीसगढ़ हा आज 20 बछर के हो गे. सब्बो छत्तीसगढ़वासी ला बहुत बधाई. हम सबो झन मिल जुर के पुरखा मन के सपना ला साकार करबो. नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो.'
11:02 November 01
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुए आज 20 वर्ष पूरे हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में हर साल 1 नवंबर को स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मध्य प्रदेश से अलग होकर अपनी अलग पहचान बना चुके छत्तीसगढ़ राज्य ने पिछले 20 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं. छत्तीसगढ़ आज देश के अन्य राज्यों के बराबर आ गया है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी राज्य स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी है.