ETV Bharat / city

रायपुर में सड़क पर दौड़ती मौत, एक दिन में तीन मौतें सड़क सुरक्षा पर सवाल

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 2:52 PM IST

रायपुर की सड़कों पर आम मौत दौड़ने लगी है. सड़क हादसों में गुरुवार को तीन लोगों की जान चली गई.

रायपुर में सड़क पर दौड़ती मौत
रायपुर में सड़क पर दौड़ती मौत

रायपुर : राजधानी रायपुर में सड़कें अब मौत की सड़कें होने लगी (road accident in raipur ) है. राजधानी के सड़कें इतनी खतरनाक हो गई है कि लगभग हर दिन दो लोगों की मौत राजधानी में सड़क हादसों से हो जाती है. खासकर राजधानी का आउटर क्षेत्र जहां बड़ी गाड़ियां इतनी तेजी से चलती है कि छोटी गाड़ियों में सवार लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलानी पड़ती है. गुरुवार को राजधानी रायपुर में दो सड़क हादसे हुए. राजधानी रायपुर के धरसींवा और डीडी नगर में सड़क हादसे हुए हैं .जिसमें 3 लोगों ने अपनी जान गवां (Three killed in a day in road accident in Raipur ) दी.


जाने कैसे और कहां हुआ हादसा : राजधानी रायपुर के एक्सीडेंट का पहला मामला धरसींवा के सिलतरा चौक इलाके का है.गिरोद गांव के संगवारी ढाबा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो अज्ञात बाइक सवारों को रौंद (raipur roads turn death traps) दिया. टक्कर मारते ही ट्रक सवार मौके से फरार हो गया. वहीं टक्कर से एक की मौत हो गई वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. एक्सीडेंट का दूसरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां रिंग रोड नंबर 1 सरोना स्थित जीप शोरूम के सामने एक अज्ञात ऑरेंज कलर की बस ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर मारकर बस के साथ आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं अज्ञात पैदल जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो (road safety in Raipur) गई.


साल 2022 में जनवरी से मई तक राजधानी में हुए सड़क हादसे के आंकड़े

महीना दुर्घटना डेथ घायल
जनवरी 168 55 110

फरवरी
168 50 126
मार्च 178 52 116

अप्रैल
185 50 144
मई 178 143143









रायपुर : राजधानी रायपुर में सड़कें अब मौत की सड़कें होने लगी (road accident in raipur ) है. राजधानी के सड़कें इतनी खतरनाक हो गई है कि लगभग हर दिन दो लोगों की मौत राजधानी में सड़क हादसों से हो जाती है. खासकर राजधानी का आउटर क्षेत्र जहां बड़ी गाड़ियां इतनी तेजी से चलती है कि छोटी गाड़ियों में सवार लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलानी पड़ती है. गुरुवार को राजधानी रायपुर में दो सड़क हादसे हुए. राजधानी रायपुर के धरसींवा और डीडी नगर में सड़क हादसे हुए हैं .जिसमें 3 लोगों ने अपनी जान गवां (Three killed in a day in road accident in Raipur ) दी.


जाने कैसे और कहां हुआ हादसा : राजधानी रायपुर के एक्सीडेंट का पहला मामला धरसींवा के सिलतरा चौक इलाके का है.गिरोद गांव के संगवारी ढाबा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो अज्ञात बाइक सवारों को रौंद (raipur roads turn death traps) दिया. टक्कर मारते ही ट्रक सवार मौके से फरार हो गया. वहीं टक्कर से एक की मौत हो गई वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. एक्सीडेंट का दूसरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां रिंग रोड नंबर 1 सरोना स्थित जीप शोरूम के सामने एक अज्ञात ऑरेंज कलर की बस ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर मारकर बस के साथ आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं अज्ञात पैदल जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो (road safety in Raipur) गई.


साल 2022 में जनवरी से मई तक राजधानी में हुए सड़क हादसे के आंकड़े

महीना दुर्घटना डेथ घायल
जनवरी 168 55 110

फरवरी
168 50 126
मार्च 178 52 116

अप्रैल
185 50 144
मई 178 143143









ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.