जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव में राहुल को बचाने के लिए शुक्रवार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बोरवेल के बगल में रविवार शाम 50 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोदा गया. राहुल को बचाने के लिए रोबोट की मदद ली गई. इसके बाद टेट्रा स्ट्रक्चर बनाकर बोर में उतारा गया, लेकिन रोबोट बच्चे को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाया. इसके बाद टनल बनाने का काम शुरू किया गया. (Janjgir Rescue Operation undergoing )
Janjgir Borewell Accident: बिलासपुर से ड्रिल मशीन रेस्क्यू स्थल पहुंची
अबतक क्या क्या हुआ
- जांजगीर के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरीद में 12 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा.
- शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आसपास बच्चा घर की बाड़ी में बने बोरवेल में गिरा.
- परिजन बच्चे को ढूंढने निकले तब उसके बोरवेल में गिरने की जानकारी शाम 4 बजे मिली.
- परिजनों ने डायल 112 को बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना दी.
- शुक्रवार शाम 5 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.
- शुक्रवार शाम कलेक्टर, एसपी की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई शुरू की गई.
- शुक्रवार को ही SDRF, NDRF की टीम भी पहुंची.
- शुक्रवार देर रात तक सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए थे.
- शनिवार को गुजरात से रोबोट इंजीनियर महेश अहीर को बुलाया गया लेकिन वह नहीं आ सके.
- शनिवार को रस्सी से बच्चे को निकालने का प्रयास किया गया. यह प्रयास असफल रहा.
- रविवार को बच्चे को रोबोट से निकालने का प्रयास किया गया. यह प्रयास भी नाकाम रहा.
- रविवार को माइनिंग एक्सपर्ट को बुलाया गया. अब टनल बनाने का काम चल रहा है.
- टनल बनाने के दौरान चट्टान बीच में आ गई, जिसे तोड़ा जा रहा है.
- बड़ी मशीन से ड्रिलिंग का काम रोककर छोटे मशीन से ही ड्रिल की जा रही है.
Chhattisgarh Operation Rahul: जारी है छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन