ETV Bharat / city

रायपुर: अहिवारा विधानसभा क्षेत्र को किया गया सैनिटाइज, विधायक रहे मौजूद - विधायक गुरू रूद्रकुमार

रायपुर के अहिरवारा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को विधायक गुरू रूद्रकुमार ने सैनिटाइज करवाया. इसके साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को सूखा राशन और आवश्यक सामग्री भी वितरित की.

MLA Guru Rudrakumar got sanitized Ahiwara Assembly constituency of Raipur
अहिरवारा क्षेत्र को करवाया सैनिटाइज
author img

By

Published : May 6, 2020, 1:43 PM IST

रायपुर: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरू रूद्रकुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सैनिटाइज करवाया. इसके अलावा अहिवारा के ग्राम भेड़सर, अंजोरा, दांडेसरा, चिखली, करंजा भिलाई, मुरमुन्दा, ढाबा, कन्डरका और रवेलीडीह सहित सभी 72 गांवों को सैनिटाइज करने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी गांव को सैनिटाइज करने का कार्य कम खर्चीला है.

MLA Guru Rudrakumar got sanitized Ahiwara Assembly constituency of Raipur
विधायक ने अहिवारा क्षेत्र को करवाया सैनिटाइज

मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना फाइटर्स टीम गठित की गई है. विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सैनिटाइज करने का काम किया गया है. कोरोना फाइटर्स की टीम में जयंत देशमुख, अमनदीप सिंह, भुवनेश्वर यादव, प्रशांत गौतम और धर्मेश देशमुख जैसे युवाओं की प्रमुख भूमिका रही है. इन्होंने समय-समय पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया है.

मंत्री ने कोरोना फाइटर्स टीम की सराहना की

सैनिटाइजेशन के दौरान मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रामीणों को सैनिटाइजर, साबुन और मास्क का भी वितरण किया गया है. साथ ही जरूरतमंदों को जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों और दानदाताओं की तरफ से सूखा राशन और आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कोरोना फाइटर्स टीम की सराहना करते हुए कहा है कि अहिवारा क्षेत्र के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान जिस धैर्य, संयम और अनुशासन का परिचय दिया है, वह कोरोना पर जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा.

पढ़ें- जानें क्या है रायपुर में सब्जी, फल और राशन के दाम

रायपुर: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुरू रूद्रकुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सैनिटाइज करवाया. इसके अलावा अहिवारा के ग्राम भेड़सर, अंजोरा, दांडेसरा, चिखली, करंजा भिलाई, मुरमुन्दा, ढाबा, कन्डरका और रवेलीडीह सहित सभी 72 गांवों को सैनिटाइज करने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी गांव को सैनिटाइज करने का कार्य कम खर्चीला है.

MLA Guru Rudrakumar got sanitized Ahiwara Assembly constituency of Raipur
विधायक ने अहिवारा क्षेत्र को करवाया सैनिटाइज

मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना फाइटर्स टीम गठित की गई है. विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सैनिटाइज करने का काम किया गया है. कोरोना फाइटर्स की टीम में जयंत देशमुख, अमनदीप सिंह, भुवनेश्वर यादव, प्रशांत गौतम और धर्मेश देशमुख जैसे युवाओं की प्रमुख भूमिका रही है. इन्होंने समय-समय पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया है.

मंत्री ने कोरोना फाइटर्स टीम की सराहना की

सैनिटाइजेशन के दौरान मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रामीणों को सैनिटाइजर, साबुन और मास्क का भी वितरण किया गया है. साथ ही जरूरतमंदों को जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों और दानदाताओं की तरफ से सूखा राशन और आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कोरोना फाइटर्स टीम की सराहना करते हुए कहा है कि अहिवारा क्षेत्र के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान जिस धैर्य, संयम और अनुशासन का परिचय दिया है, वह कोरोना पर जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा.

पढ़ें- जानें क्या है रायपुर में सब्जी, फल और राशन के दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.