रायपुरः पहले झोलाछाप डॉक्टर रमन सिंह (Dr. Raman Singh) हैं, जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने थे. यह कहना है आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) का. कवासी लखमा अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज एक बार फिर उन्होंने एक अटपटा बयान दे दिया है, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) को झोलाछाप डॉक्टर (Fake doctor) बताया है.
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल (Tenure) में रमन सिंह ने आदिवासियों (Tribals) की सुधि तक नहीं ली. कवासी लखमा ने कहा कि राष्ट्रीय समारोह पर बिना हेलीकॉप्टर (Helicopter) के डॉक्टर रमन सिंह झंडा फहराने (flag hoisting) नहीं जाते थे. लेकिन मौजूदा समय में सीएम भूपेश बघेल और दूसरे लोग कार से ही अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वह आदिवासियों, किसान, मजदूरों के लिए काम करने वाले मुख्यमंत्री हैं.
धमतरी में सड़क स्वीकृति पर सियासत गरमाई, श्रेय लेने को कांग्रेस-भाजपा में होड़
भूपेश बघेल की तारीफ का 'बांधा' पुल
उन्होंने कहा कि यह कहना पूरी तरह गलत है कि भूपेश बघेल आदिवासियों के लिए काम नहीं करते. यह सिर्फ अफवाह है. लड़ाने की कोशिश किया जा रहा है. बस्तर में आज शांति है. नेता कार से दौरे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश पहले सीएम है जिन्होंने कोरोना महामारी जैसे समय में भी सबसे ज्यादा काम किया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के कार्यों को देख कर कुछ लोगों की पेट में पेट दर्द हो रहा है. आने वाले चुनाव में 1 भी सीट भाजपा को नही मिलेगी. फायदा हो, इसके लिए उलूल-जुलूल आरोप सरकार पर लगाया जा रहा है.