रायपुर: राजधानी में एक ओर जहां नवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह है. वही दशहरा उत्सव की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है. शहर के विभिन्न इलाकों में दशहरा उत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. कोरोना के बाद लोग पैसे बचा कर खर्च कर रहे है. महंगाई का असर भी सभी त्यौहारों पर देखने को मिल रहा है. लेकिन महंगाई और कोरोना का ज्यादा असर दशहरा उत्सव पर नजर नहीं (Effect of corona and inflation not visible in Dussehra festival) आ रहा है. गणेशोत्सव और दुर्गा उत्सव में लोगों ने महंगाई को देखते हुए मूर्तियों की हाइट कम की थी. लेकिन दशहरा उत्सव की भव्यता के साथ साथ हर साल दशहरा में दहन होने वाले रावण की ऊंचाई भी बढ़ती ही जा रही है. ईटीवी भारत ने रायपुर शहर के प्रमुख दशहरा आयोजन करने वाले स्थानों का जायजा लिया और आयोजन समिति के लोगों से बातचीत की. Dussehra festival in Raipu
रावणभाठा में 60 फीट रावण का रावण: ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले रायपुर शहर के प्राचीनतम रावण भाठा पहुंची. यहां पिछले 100 साल से भी अधिक समय से दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दशहरा उत्सव के संरक्षक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि "दशहरा का उत्साह हर साल बढ़ता जा रहा है. इस बार भी दशहरे को लेकर पूरी तैयारियां है. रावणभाठा मैदान में पिछले कई सालों से दशहरे का आयोजन हो रहा है. इस बार भी यहां भव्य आयोजन किया जाना है."
समिति के संयोजक सुशील ओझा ने बताया "हर साल की तरह इस बार भी दशहरा उत्सव भव्य रूप से मनाया जा है. इस बार 60 फीट रावण तैयार किया जा रहा है. हर साल की तरह रामलीला का मंचन किया जाएगा. दूधाधारी मठ से बालाजी की पालकी लाई जाएगी, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा. इसके साथ ही आतिशबाजी की जाएगी."
यह भी पढ़ें: रायपुर में रावण: बांसटाल के 100 परिवार 50 सालों से बना रहे रावण
डब्ल्यू आर एस मैदान में 110 फीट का रावण: रायपुर शहर की सबसे प्रसिद्ध डब्ल्यूआर एस के दशहरा उत्सव को लेकर भी तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है.. इस बार समिति द्वारा रावण की ऊंचाई बढ़ा दी गई है इस बार यहां 110 फीट का रावण दहन होगा. इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला तैयार किया जा रहा है जिसकी ऊँचाई 70-70फ़ीट है..
डब्ल्यू आर एस दशहरा उत्सव समिति के सचिव राधेश्याम विभार ने बताया कि "दशहरा उत्सव खुशियों का पल है. ऐसे में खर्चों को नहीं देखा जाता है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के भव्य आयोजन नहीं हुआ था. लेकिन इस बार आयोजन की तैयारियां जोरो पर है.
धारावाहिक रामायण के राम-सीता भी शामिल होंगे: डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की उम्मीद है. इस साल दशहरा उत्सव में प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम और सीता की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल और भी शामिल होंगी.
बीटीआई मैदान में जलेगा 50 फीट का रावण: शंकर नगर बीटीआई मैदान में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा इस बार 50 फीट का रावण तैयार करवाया जा रहा है. समिति के सदस्य बृजलाल साहू ने बताया कि "इस आयोजन में सभी वार्ड वार्डवासियों का सहयोग रहता है. दशहर आयोजन का इस साल 74वां वर्ष है. हर साल की तरह इस बार भी आयोजन को लेकर लोग उत्साहित हैं. इस बार राम लीला के लिए बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है. ढाई घंटे कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे."
हमारी टीम ने शहर के अलग अलग स्थानों का जायजा लिया. जहां लंबे समय से दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ज्यादातर आयोजन समितियों के लोगों ने बताया कि महंगाई और कोरोना का असर दशहरा उत्सव में नहीं है. क्योंकि लोगों में उत्साह है और हर साल आयोजन की भव्यता बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही दहन करने वाले रावण की ऊंचाई भी बढ़ती ही जा रही है.