रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि सरकार के गृहमंत्री खुद स्वीकार कर रहे है कि प्रदेश में धर्मांतरण हो रहा है. कौशिक के अनुसार एक सामाजिक कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू धर्म परिवर्तन ना करने की सलाह दे रहे हैं. धरमलाल कौशिक ने गृहमंत्री की तारीफ करते हुए उनकी ही सरकार पर धर्मान्तरण पर लगाम ना लगा पाने का गंभीर आरोप भी लगाया. (Dharamlal statement on Tamradhwaj Sahu viral video )
गृहमंत्री का वायरल वीडियो: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गृहमंत्री साहू अपने समाज के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. सामाजिक कार्यक्रम में ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में उन लोगों से सवाल किया जो दूसरे धर्म को अपना रहे हैं. गृहमंत्री इस वीडियो में कह रहे हैं कि धर्मान्तरण करने वाले उनसे इस विषय में बहस कर सकते हैं. वीडियो में गृहमंत्री साहू यह भी कह रहे हैं कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.
विपक्ष को मिला मौका: वायरल वीडियो को आधार बनाकर विपक्षी दल बीजेपी अब फिर से धर्मान्तरण के मुद्दे को हवा देने में जुट गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार यह मानने को ही तैयार नहीं रहती कि राज्य में धर्मांतरण का खेल चल रहा है.दूसरी तरफ सरकार के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू खुद स्वीकार कर रहे हैं कि लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. कौशिक ने कहा कि प्रदेश के कई समाज में इसका प्रभाव भी दिख रहा है. विभिन्न समाजों के लिए धर्मान्तरण चिंता का विषय बन गया है.
धर्मान्तरण राजनीतिक मुद्दा नहीं : नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की तारीफ की. धरमलाल कौशिक ने कहा कि धर्मान्तरण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. कौशिक ने समाज के हर वर्ग से अपील की, कि जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाएं. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस मामले में राज्य सरकार पर गंभीर ना होने के आरोप भी लगाए.
धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाली रैली, आरक्षण का लाभ नहीं देने की मांग
सरगुजा संभाग रहा है ज्यादा प्रभावित: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग को धर्मांतरण का गढ़ माना जाता है. संभाग के जशपुर जिले में मिशनरीज का काफी प्रभाव रहा है . मिशन की गतिविधियां भी इन्हीं इलाकों में ज्यादा थीं. इसी क्षेत्र में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे दिलीप सिंह जुदेव ऑपरेशन घर वापसी चलाते थे. घर वापसी कार्यक्रम ने जूदेव को देश में अलग पहचान दिलाई.
धर्मान्तरण के खिलाफ बस्तर से भी उठने लगी आवाजें : बस्तर क्षेत्र के लोग कई मंचों से धर्मान्तरण के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांतीय संयोजक भोजराज नाग ने हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. नाग ने पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि धर्म परिवर्तन करने वाले आदिवासियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. भोजराज ने अपने पत्र में लिखा है कि धर्मान्तरण कर चुके लोगों को आरक्षण का लाभ दिए जाने से मूल आदिवासियों को भारी नुकसान हो रहा है. अपने पत्र में नाग ने जानकारी दी है कि बस्तर में धर्मांतरण की वजह से वर्ग संघर्ष की स्थिति बन रही है.