रायपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वायरस की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षकों के नाम पत्र लिखा है. उन्होंने मध्याह्न भोजन की सामग्री के वितरण के दौरान सुरक्षा रखने की नसीहत दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर शिक्षकों से कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम में शिक्षकों की सक्रिय भूमिका होनी चाहिए. शिक्षक विद्यार्थियों के माध्यम से या परिवारों के साथ निजी चर्चा में कोविड-19 की रोकथाम के लिए जरूरी संदेश दें, साथ ही परिजनों को समझाएं कि इस बीमारी से जंग के लिए घरों में रहना अनिवार्य है.
'जागरूक रहेंगे तभी ये लड़ाई जीत सकेंगे'
सीएम बघेल ने शिक्षकों से कहा कि 'आप लोग जब मध्याह्न भोजन का वितरण करें, तो नियमानुसार दूरी बनाए रखें. ये भी ध्यान रखें कि कोई कोरोना वायरस के लक्षण वाला व्यक्ति दिखे तो तत्काल सूचना दें'. उन्होंने कहा कि हम सभी जागरूक रहेंगे, तभी ये लड़ाई जीती जा सकती है.