रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी थी. इसपर सीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल को शुभकामनाओं सहित साड़ी उपहार में भेजी है. मुख्यमंत्री बघेल ने बहन उइके को लिखे पत्र में कहा है कि रक्षाबंधन का यह पर्व हमारे पारिवारिक संबंधों को नए शिखर पर पहुंचाने का माध्यम बना है.
पढ़ें-राज्यपाल अनुसुइया उइके ने CM बघेल को भेजी राखी, रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी और मिठाई भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. साथ ही भगवान से मुख्यमंत्री की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की है. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहेगा. अनुसुइया उइके की भेजी राखी पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि रक्षाबंधन और भुजलिया पर्व के अवसर पर राज्यपाल ने मुझे स्नेह, आर्शीवाद और राखी भेजकर जो विश्वास व्यक्त किया है, वह मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता और सम्मान का विषय है.
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
राज्यपाल के पत्र का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि आपका संरक्षण मेरे और राज्य के लिए सौभाग्य का विषय है. मुख्यमंत्री के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने, कोरोना महामारी से निपटने और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए आपने मेरा जो उत्साहवर्धन किया है, उसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह पावन पर्व हमारी महान संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक भी है, जो बहनों के प्रति भाईयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है. आपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग करते हुए मुझे जो शुभकामनाएं प्रेषित की है, उसके लिए मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी भावनाओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा तथा परिश्रम से करूंगा.