ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रोत्साहन राशि

छत्तीसगढ़ के स्कूल टॉपर छात्र-छात्राओं का सीएम भूपेश बघेल ने सम्मान किया है. सभी टॉपर स्टूडेंट्स को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि शासन की तरफ से दी गई है.टॉपर स्टूडेंट्स को आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सम्मानित किया गया.students honoured by CM bhupesh baghel

छत्तीसगढ़ के टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रोत्साहन राशि
छत्तीसगढ़ के टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रोत्साहन राशि
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:33 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को रविवार सीएम निवास में सम्मानित किया (students honoured by CM bhupesh baghel ) गया.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 12वीं की टॉपर रायगढ़ जिले की कुन्ती साव को स्वर्ण पदक और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिलासपुर जिले की खुशबू वाधवानी को रजत पदक से सम्मानित किया. इसी प्रकार कक्षा 10वीं की प्रावीण्य सूची में संयुक्त रूप से टॉपर रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सुनाली बाला को स्वर्ण पदक तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कबीरधाम जिले पंकज कुमार साहू को रजत पदक प्रदान किया. समारोह में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह में प्रोत्साहन राशि को मेधावी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर (Chhattisgarh school topper students honoured ) किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टॉप स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नन्हें बच्चों कि जिद पर हेलीकॉप्टर जॉय राइडिंग कराया गया. बच्चों से सीधे संवाद करते हुए सीएम ने हेलीकॉप्टर राइड का एक्सपीरियंस पूछा.मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए बताया कि अधिकारियों ने सभी बच्चों को एक साथ हवाई जहाज में सफर कराने की सलाह दी थी.लेकिन मैंने बच्चों की जिद को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर में ही जॉय राइडिंग कराने का फैसला लिया.

सीएम ने कहा कि भविष्य में कई बच्चों को हवाई जहाज पर चढ़ने का अवसर मिलेगा, लेकिन सरकार के हेलीकॉप्टर में कुछ गिन-चुने लोगों को ही सफर करने का अवसर मिलता है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की टॉप सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को हेलीकॉप्टर से ही जायराइडिंग कराने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े और कमजोर वर्ग को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पिछड़ी जनजातियों-अबूझमाड़िया, बैंगा, बिरहोर, कमार और पहाड़ी कोरवा के हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है.

इन सभी विद्यार्थियों को भी डेढ़-डेढ़ लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में हायर सेकेण्डरी परीक्षा में टॉपर रायगढ़ जिले की कुन्ती साव को स्वर्गीय अंकित सिंह परिहार स्मृति पुरस्कार 11 हजार रूपये की राशि का चेक भी प्रदान किया गया.

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे देश में पहली बार मेधावी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर जॉय रायडिंग का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री की यह पहल पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के जरिए हम जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। सभी विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए,


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2022 की 10 वी 12 वी बोर्ड परीक्षा में कुल 125 विद्यार्थियों ने टॉप किया है,इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.


रायपुर : छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को रविवार सीएम निवास में सम्मानित किया (students honoured by CM bhupesh baghel ) गया.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 12वीं की टॉपर रायगढ़ जिले की कुन्ती साव को स्वर्ण पदक और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिलासपुर जिले की खुशबू वाधवानी को रजत पदक से सम्मानित किया. इसी प्रकार कक्षा 10वीं की प्रावीण्य सूची में संयुक्त रूप से टॉपर रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सुनाली बाला को स्वर्ण पदक तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कबीरधाम जिले पंकज कुमार साहू को रजत पदक प्रदान किया. समारोह में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह में प्रोत्साहन राशि को मेधावी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर (Chhattisgarh school topper students honoured ) किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टॉप स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नन्हें बच्चों कि जिद पर हेलीकॉप्टर जॉय राइडिंग कराया गया. बच्चों से सीधे संवाद करते हुए सीएम ने हेलीकॉप्टर राइड का एक्सपीरियंस पूछा.मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए बताया कि अधिकारियों ने सभी बच्चों को एक साथ हवाई जहाज में सफर कराने की सलाह दी थी.लेकिन मैंने बच्चों की जिद को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर में ही जॉय राइडिंग कराने का फैसला लिया.

सीएम ने कहा कि भविष्य में कई बच्चों को हवाई जहाज पर चढ़ने का अवसर मिलेगा, लेकिन सरकार के हेलीकॉप्टर में कुछ गिन-चुने लोगों को ही सफर करने का अवसर मिलता है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की टॉप सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को हेलीकॉप्टर से ही जायराइडिंग कराने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े और कमजोर वर्ग को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पिछड़ी जनजातियों-अबूझमाड़िया, बैंगा, बिरहोर, कमार और पहाड़ी कोरवा के हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है.

इन सभी विद्यार्थियों को भी डेढ़-डेढ़ लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में हायर सेकेण्डरी परीक्षा में टॉपर रायगढ़ जिले की कुन्ती साव को स्वर्गीय अंकित सिंह परिहार स्मृति पुरस्कार 11 हजार रूपये की राशि का चेक भी प्रदान किया गया.

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे देश में पहली बार मेधावी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर जॉय रायडिंग का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री की यह पहल पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के जरिए हम जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। सभी विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए,


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2022 की 10 वी 12 वी बोर्ड परीक्षा में कुल 125 विद्यार्थियों ने टॉप किया है,इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.


Last Updated : Oct 10, 2022, 1:33 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.