नई दिल्ली : अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह टूर्नामेंट भारत के बिना नहीं हो सकता.
भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी नहीं होगी
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी को यह साफ कर दिया है कि भारत इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस बीच, आकाश चोपड़ा का तर्क है कि भारत की अनुपस्थिति आईसीसी को इस टूर्नामेंट पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर सकती है, क्योंकि भारत के इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होने से मैनेजमेंट को काफी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
Why is India not going to Pakistan for the Champions Trophy? In today’s episode I discuss the reasons behind this decision and what it means for international cricket. 🏏👇🏻
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 11, 2024
🔗: https://t.co/avbFaFLhHY#Aakashvani #CricketNews pic.twitter.com/rwruXHtUnh
ICC टूर्नामेंट की सफलता के लिए भारत का खेलना जरूरी
चोपड़ा ने कहा कि किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की सफलता के लिए भारत की भागीदारी बहुत जरूरी है. उन्होंने ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू पर इसके प्रभाव का हवाला दिया. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हां, यह एक आईसीसी इवेंट है. ब्रॉडकास्टर्स ने इस इवेंट के लिए पैसे दिए हैं. लेकिन हमेशा एक शर्त होती है कि अगर आईसीसी भारत की भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर सकता है, तो ब्रॉडकास्टर्स निवेश नहीं करेंगे या वह इस पर फिर विचार करेंगे. अगर भारत भाग नहीं लेता है, तो यह पैसा बहुत कम हो सकता है'.
यूएई में हो सकते हैं भारत के मैच
चोपड़ा ने अनुमान लगाया कि यदि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित होती है तो भारत के मैच यूएई जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किए जा सकते हैं. वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम लंबे समय बाद भारत आई थी, लेकिन कई दशकों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.
🚨 CHAMPIONS TROPHY MIGHT BE IN HYDRID MODEL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2024
- India is likely to play their matches in UAE in Champions Trophy 2025. [PTI] pic.twitter.com/u6mwXCpkW0
BCCI मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को तैयार
भारत सरकार किसी भी कीमत पर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है. बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए तैयार है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इससे इनकार कर दिया है. अब, इस पर आखिरी फैसला क्या होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन एक बात तय हो चुकी है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी.