ETV Bharat / city

Chhattisgarh Morning News: नागपंचमी 2022, राजनांदगांव की बेटी बनी लेफ्टिनेंट, 2023 के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की नई रणनीति, चंदखुरी का नाम बदला, पढ़िए ETV भारत टॉप न्यूज

Chhattisgarh News: आज नाग पंचमी पर छत्तीसगढ़ के नाग मंदिरों में श्रद्धालु नाग देवता का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ में होटल कारोबार में तेजी आई है. सीएम भूपेश बघेल ने चंदखुरी गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदला है. पढ़िए छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबरें.

chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबर
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 6:47 AM IST

भारतीय सेना में राजनांदगांव की बिटिया वंशिका पांडेय लेफ्टिनेंट बनीं (Vanshika Pandey Rajnandgaon became officer in army) है. वह छत्तीसगढ़ से पहली महिला हैं जिन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बनीं है. वंशिका ने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग हासिल किया है. उन्हें ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) 30 जुलाई को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की उपाधि दी गई.

वंशिका पांडे सेना में छत्तीसगढ़ से बनीं पहली महिला लेफ्टिनेंट, लगा बधाइयों का तांता पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (naagpanchami 2022) को नाग पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता(Shivling is made from the soil of two hundred years old arena in raipur naagpanchmi) है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इससे नाग देवता की कृपा बनी रहती है. वह घर की सुरक्षा करते हैं. दूसरी ओर इस त्यौहार का गहरा कनेक्शन कुश्ती से भी है. इस खास दिन अखाड़े को सजाया जाता है और वहां पहलवान वर्जिश करते (naagpanchami date 2022) हैं. साथ ही अपना दमखम भी दिखाते हैं.

रायपुर में अखाड़े की मिट्टी से क्यों बनाया जाता है शिवलिंग, जानिए इसका रहस्य ? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भिलाई के मॉडल टाउन में फूड प्वाइजनिंग ने एक छात्रा की जान ले ली. छात्रा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ती थी. भिलाई के नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से करीब 39 छात्राएं बीमार हो गई. जिसमें एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्राओं को बासी खाना दिया गया था. जिससे वह बीमार पड़ गईं. इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस प्रशासन के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित 39 छात्राएं अस्पताल में तीन दिनों से भर्ती है. रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज ने इस बात को छिपाया था. इसे दबाने का प्रयास किया गया. लेकिन यह मामला लगातार तूल पकड़ता रहा.

दुर्ग के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से 39 छात्राएं बीमार, एक की मौत पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दंतेवाड़ा में नागफनी गांव में ऐसा मंदिर (nagphani village of Dantewada) है. जहां नाग पंचमी के दिन विशाल मेला लगता है. यहां आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती (Dantewada nagfani village ) है. आइए जानते हैं कि इस नागफनी गांव के मंदिर की क्या (Nag Panchami 2022) महिमा है.

दंतेवाड़ा का नागफनी गांव, जहां नाग देवता पूरी करते हैं सबकी मनोकामना ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लगभग 2 साल बाद एक बार फिर होटल और रेस्टोरेंट कारोबार गति पकड़ने लगा है. बीच में कोरोना की वजह से यह कारोबार ठप पड़ गया था. जिस वजह से होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन अब कोरोना की धीमी रफ्तार के बाद होटल और रेस्टोरेंट के कारोबार गति पकड़ रहा है.

गुड न्यूज: हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या से छत्तीसगढ़ के होटल रेस्टोरेंट कारोबार में तेजी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी (BJP strategy for Mission 2023) है. प्रदेश के प्रत्येक बूथ को साधने के लिए भाजपा ने पहले 1 बूथ 20 युवाओं प्रोग्राम के तहत हर बूथ में युवाओं की सेना तैयार की. जिसके बाद कमल सखी बनाकर महिलाओं को साधने की भी कोशिश बीजेपी कर रही है. वहीं अब प्रदेश भाजपा ने 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारियों की सूची तैयार कर ली (BJP started preparations in Chhattisgarh) है. आने वाले कुछ दिनों में भाजपा इसकी घोषणा कर देगी.

बीजेपी ने बनाई भूपेश सिंहदेव से निपटने की रणनीति, जानिए कहां होगा फोकस ? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम मुल्लेगुड़ा में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. दंतैल हांथी ने एक किसान को घसीटते हुए कुचलकर मार डाला. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत है. यह घटना सोमवार शाम की है. इस घटना के बाद वन विभाग अलर्ट है. इलाके में मुनादी कराई जा रही है.

बालोद में दंतैल हाथी ने फिर ली एक किसान की जान, अब तक हुई चार मौतें ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के महापुरूषों तथा आस्था के केंद्रों को जनभावनाओं के अनुरूप नई पहचान देने के लिए प्रदेश के तीन स्थानों चंदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलने के निर्देश दिए (CM Bhupesh changed the name of Chandkhuri Giroudpuri and Sonakhan) है. अब चंदखुरी को माता कौशल्याधाम चंदखुरी, गिरौदपुरी को बाबा गुरू घासीदास धाम गिरौदपुरी और सोनाखान को शहीद वीरनारायण सिंह धाम सोनाखान के नाम से जाना जाएगा.

चंदखुरी गिरौदपुरी और सोनाखान का सीएम भूपेश ने बदला नाम पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय सेना में राजनांदगांव की बिटिया वंशिका पांडेय लेफ्टिनेंट बनीं (Vanshika Pandey Rajnandgaon became officer in army) है. वह छत्तीसगढ़ से पहली महिला हैं जिन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बनीं है. वंशिका ने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग हासिल किया है. उन्हें ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) 30 जुलाई को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की उपाधि दी गई.

वंशिका पांडे सेना में छत्तीसगढ़ से बनीं पहली महिला लेफ्टिनेंट, लगा बधाइयों का तांता पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (naagpanchami 2022) को नाग पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता(Shivling is made from the soil of two hundred years old arena in raipur naagpanchmi) है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इससे नाग देवता की कृपा बनी रहती है. वह घर की सुरक्षा करते हैं. दूसरी ओर इस त्यौहार का गहरा कनेक्शन कुश्ती से भी है. इस खास दिन अखाड़े को सजाया जाता है और वहां पहलवान वर्जिश करते (naagpanchami date 2022) हैं. साथ ही अपना दमखम भी दिखाते हैं.

रायपुर में अखाड़े की मिट्टी से क्यों बनाया जाता है शिवलिंग, जानिए इसका रहस्य ? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भिलाई के मॉडल टाउन में फूड प्वाइजनिंग ने एक छात्रा की जान ले ली. छात्रा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ती थी. भिलाई के नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से करीब 39 छात्राएं बीमार हो गई. जिसमें एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्राओं को बासी खाना दिया गया था. जिससे वह बीमार पड़ गईं. इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस प्रशासन के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित 39 छात्राएं अस्पताल में तीन दिनों से भर्ती है. रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज ने इस बात को छिपाया था. इसे दबाने का प्रयास किया गया. लेकिन यह मामला लगातार तूल पकड़ता रहा.

दुर्ग के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से 39 छात्राएं बीमार, एक की मौत पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दंतेवाड़ा में नागफनी गांव में ऐसा मंदिर (nagphani village of Dantewada) है. जहां नाग पंचमी के दिन विशाल मेला लगता है. यहां आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती (Dantewada nagfani village ) है. आइए जानते हैं कि इस नागफनी गांव के मंदिर की क्या (Nag Panchami 2022) महिमा है.

दंतेवाड़ा का नागफनी गांव, जहां नाग देवता पूरी करते हैं सबकी मनोकामना ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लगभग 2 साल बाद एक बार फिर होटल और रेस्टोरेंट कारोबार गति पकड़ने लगा है. बीच में कोरोना की वजह से यह कारोबार ठप पड़ गया था. जिस वजह से होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन अब कोरोना की धीमी रफ्तार के बाद होटल और रेस्टोरेंट के कारोबार गति पकड़ रहा है.

गुड न्यूज: हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या से छत्तीसगढ़ के होटल रेस्टोरेंट कारोबार में तेजी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी (BJP strategy for Mission 2023) है. प्रदेश के प्रत्येक बूथ को साधने के लिए भाजपा ने पहले 1 बूथ 20 युवाओं प्रोग्राम के तहत हर बूथ में युवाओं की सेना तैयार की. जिसके बाद कमल सखी बनाकर महिलाओं को साधने की भी कोशिश बीजेपी कर रही है. वहीं अब प्रदेश भाजपा ने 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारियों की सूची तैयार कर ली (BJP started preparations in Chhattisgarh) है. आने वाले कुछ दिनों में भाजपा इसकी घोषणा कर देगी.

बीजेपी ने बनाई भूपेश सिंहदेव से निपटने की रणनीति, जानिए कहां होगा फोकस ? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम मुल्लेगुड़ा में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. दंतैल हांथी ने एक किसान को घसीटते हुए कुचलकर मार डाला. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत है. यह घटना सोमवार शाम की है. इस घटना के बाद वन विभाग अलर्ट है. इलाके में मुनादी कराई जा रही है.

बालोद में दंतैल हाथी ने फिर ली एक किसान की जान, अब तक हुई चार मौतें ! पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के महापुरूषों तथा आस्था के केंद्रों को जनभावनाओं के अनुरूप नई पहचान देने के लिए प्रदेश के तीन स्थानों चंदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलने के निर्देश दिए (CM Bhupesh changed the name of Chandkhuri Giroudpuri and Sonakhan) है. अब चंदखुरी को माता कौशल्याधाम चंदखुरी, गिरौदपुरी को बाबा गुरू घासीदास धाम गिरौदपुरी और सोनाखान को शहीद वीरनारायण सिंह धाम सोनाखान के नाम से जाना जाएगा.

चंदखुरी गिरौदपुरी और सोनाखान का सीएम भूपेश ने बदला नाम पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.