रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (corona in chhattisgarh) की रफ्तार कम हो गई है. इसके साथ ही अब डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) का खतरा मंडराने लगा है. प्रदेश के पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में इस वेरिएंट के केस सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच बस्तर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. बढ़ते मरीजों की संख्या के पीछे की वजह का पता लगाने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग (central health department) की टीम ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की जांच के लिए एम्स के 2 डॉक्टरों को नियुक्त किया है. ये डॉक्टर अलग- अलग जिलों में जाकर जांच करेंगे.
केंद्र की नियुक्त की हुई जांच टीम बस्तर संभाग के ज्यादातर जिलों में कुछ दिनों से बढ़ रहे संक्रमण की रफ्तार और टीकाकरण जैसे 5 बिंदुओं के आधार पर जांच करेगी. बस्तर पिछले कुछ सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है.
छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 0.9 फीसदी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका
इन पांच बिंदुओं पर केंद्र स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच
- टेस्टिंग
- कांटेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलांस, कंटेनमेंट जोन की स्थिति
- कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर
- अस्पताल और बिस्तरों की संख्या, डॉक्टर एंबुलेंस सहित अन्य संसाधन की उपलब्धता
- टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम 6 राज्यों का करेगी सर्वे
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम देश के 6 राज्यों में सर्वे के लिए भेजी गई है. जिसमें केरल, अरुणांचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. दूसरी लहर इन सभी राज्यों पर कहर बनकर बरपी थी. कुछ राज्य में स्थिति जस की तस बनी हुई है. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां पर लगातार मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. लेकिन बस्तर संभाग के कुछ जिलों में अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश के शहरी इलाकों से ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 हजार से ज्यादा बेड खाली
बस्तर संभाग के पिछले 5 दिनों के आंकड़े-
दिनांक | नए मरीज | मौत |
4 जुलाई | 77 | 0 |
3 जुलाई | 223 | 1 |
2 जुलाई | 135 | 0 |
1 जुलाई | 187 | 1 |
30 जून | 190 | 0 |
बस्तर संभाग में पिछले 5 दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज बीजापुर जिले में मिले हैं. बस्तर में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गई है.