ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में भूलन द मेज टैक्स फ्री, फिल्म देखने के बाद भूपेश ने कहा- बहुत दिनों बाद शानदार फिल्म देखने को मिली - भूलन द मेज फिल्म के कलाकार

Bhulan the Maze Tax Free in Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में भूलन द मेज फिल्म टैक्स फ्री कर दी है. बुधवार को मूवी देखने के बाद सीएम ने ये घोषणा की.

Bhulan the Maze Tax Free in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भूलन द मेज टैक्स फ्री
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 8:14 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बनी नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म भूलन द मेज टैक्स फ्री हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म देखने के बाद ये घोषणा की. फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि "बहुत दिनों बाद इतनी शानदार फिल्म देखने को मिली है. यह छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन पर आधारित है. इसमें छत्तीसगढ़ के लोगों की सरलता सहजता दिखाई गई है. एक दूसरे को सहयोग करने की जो भावना फिल्म में दिखाई गई है वो छत्तीसगढ़ के लोगों की मूल भावना है. फिल्म का निर्देशन बहुत अच्छा है. फिल्मांकन भी बहुत अच्छा है. मैं सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करता हूँ और इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूँ". (Bhulan the Maze Tax Free in Chhattisgarh )

टीम के साथ भूलन द मेज देखने पहुंचे भूपेश बघेल: मुख्यमंत्री इस मौके पर फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा और लेखक संजीव बख्शी से भी मिले. उन्होंने कहा कि भूलन कांदा के माध्यम से छत्तीसगढ़िया लोगों के मूल स्वभाव का सिनेमा में जिस तरह दिखाया गया है, वो काबिलेतारीफ है. छत्तीसगढ़ की सुंदर संस्कृति का जो फिल्मांकन हुआ है वो बहुत अच्छा हुआ है. लोक गीतों को जो जगह दी गई है औऱ छत्तीसगढ़ के गांवों को जिस तरह सिनेमा में उकेरा गया है. उससे पता चलता है कि हमारे गांव कितने सुंदर हैं. उनमें एक-दूसरे के प्रति सहयोग की कितनी भावना है. किस तरह से सामूहिक रूप से गांव में निर्णय होता है और लोग एक दूसरे के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं.

नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म भूलन द मेज देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भूलन द मेज फिल्म के कलाकारों से मिले भूपेश बघेल: अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर फिल्म के कलाकार भी काफी उत्साहित हुए. मुख्यमंत्री ने उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को फिल्म के माध्यम से दिखाया है. उससे हमारे प्रदेश की सुंदर संस्कृति को दुनिया भर में पहचान मिल रही है. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए यह काफी शुभ क्षण है. इस तरह का प्रयास भविष्य में और हो. छत्तीसगढ़ का सिनेमा अपनी विशिष्ट पहचान बनाए. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म नीति भी तैयार की है. इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ी सिनेमा तेजी से बड़ा स्वरूप लेगा और सिनेमा के माध्यम से कला को नई ऊंचाई मिलेगी. मुख्यमंत्री बघेल ने यह भी कहा कि लिट्रेचर पर फिल्म बनाई गई है. यह भी काफी अच्छी बात है. छत्तीसगढ़ में सिनेमा को इससे नई ऊंचाई मिलेगी.

भूलन द मेज फिल्म छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है. संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर बनी है. इसे 67वें नेशनल फिल्म अव\र्ड से सम्मानित किया गया है और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसे एक करोड़ रुपये की राशि से पुरस्कृत किया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बनी नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म भूलन द मेज टैक्स फ्री हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म देखने के बाद ये घोषणा की. फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि "बहुत दिनों बाद इतनी शानदार फिल्म देखने को मिली है. यह छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन पर आधारित है. इसमें छत्तीसगढ़ के लोगों की सरलता सहजता दिखाई गई है. एक दूसरे को सहयोग करने की जो भावना फिल्म में दिखाई गई है वो छत्तीसगढ़ के लोगों की मूल भावना है. फिल्म का निर्देशन बहुत अच्छा है. फिल्मांकन भी बहुत अच्छा है. मैं सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करता हूँ और इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूँ". (Bhulan the Maze Tax Free in Chhattisgarh )

टीम के साथ भूलन द मेज देखने पहुंचे भूपेश बघेल: मुख्यमंत्री इस मौके पर फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा और लेखक संजीव बख्शी से भी मिले. उन्होंने कहा कि भूलन कांदा के माध्यम से छत्तीसगढ़िया लोगों के मूल स्वभाव का सिनेमा में जिस तरह दिखाया गया है, वो काबिलेतारीफ है. छत्तीसगढ़ की सुंदर संस्कृति का जो फिल्मांकन हुआ है वो बहुत अच्छा हुआ है. लोक गीतों को जो जगह दी गई है औऱ छत्तीसगढ़ के गांवों को जिस तरह सिनेमा में उकेरा गया है. उससे पता चलता है कि हमारे गांव कितने सुंदर हैं. उनमें एक-दूसरे के प्रति सहयोग की कितनी भावना है. किस तरह से सामूहिक रूप से गांव में निर्णय होता है और लोग एक दूसरे के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं.

नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म भूलन द मेज देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भूलन द मेज फिल्म के कलाकारों से मिले भूपेश बघेल: अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर फिल्म के कलाकार भी काफी उत्साहित हुए. मुख्यमंत्री ने उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को फिल्म के माध्यम से दिखाया है. उससे हमारे प्रदेश की सुंदर संस्कृति को दुनिया भर में पहचान मिल रही है. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए यह काफी शुभ क्षण है. इस तरह का प्रयास भविष्य में और हो. छत्तीसगढ़ का सिनेमा अपनी विशिष्ट पहचान बनाए. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म नीति भी तैयार की है. इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ी सिनेमा तेजी से बड़ा स्वरूप लेगा और सिनेमा के माध्यम से कला को नई ऊंचाई मिलेगी. मुख्यमंत्री बघेल ने यह भी कहा कि लिट्रेचर पर फिल्म बनाई गई है. यह भी काफी अच्छी बात है. छत्तीसगढ़ में सिनेमा को इससे नई ऊंचाई मिलेगी.

भूलन द मेज फिल्म छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है. संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर बनी है. इसे 67वें नेशनल फिल्म अव\र्ड से सम्मानित किया गया है और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसे एक करोड़ रुपये की राशि से पुरस्कृत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.