रायपुर: बुधवार को छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन एकेडमी (badminton academy in chhattisgarh) की शुरुआत कर दी गई. बैडमिंटन एकेडमी के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल वर्चुअली जुड़े. एकेडमी नवा रायपुर स्थित ITM यूनिवर्सिटी में टाटा ट्रस्ट की तरफ से स्थापित किया गया है. इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि इस एकेडमी के जरिए प्रदेश के बैडमिंटन खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण मिल सकेगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि बैडमिंटन के साथ ही दूसरे खेलों को भी आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण की तरफ से जल्द ही संचालन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि जिस तरह टाटा ट्रस्ट बैडमिंटन को आगे बढ़ाने के लिए आगे आया है. उसी तरह दूसरे खेलों को भी आगे बढ़ाने के लिए उद्योगों को आगे आना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन एकेडमी, अन्य खेलों के लिए भी सीएम ने किया बड़ा ऐलान
सोमवार को सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) ने छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन एकेडमी (badminton academy in chhattisgarh) शुरू करने का फैसला लिया था. बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के जरिए प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की नियुक्ति का फैसला लिया. साथ ही छत्तीसगढ़ के स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी और खिलाड़ियों की जिम्मेदारी प्रदेश के बड़े उद्योगों को लेने के लिए कहा था. सीएम ने कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश में धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी. छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के जरिए प्रदेश में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के कोचों की नियुक्ति की जाएगी. खेलों को बढ़ावा देने के लिए अच्छे कोचों की नियुक्ति के आदेश भी सीएम ने दिए हैं.