रायपुर: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होती नजर आ रही है. सबसे ज्यादा असर राजधानी रायपुर में देखने को मिल रहा है. दो माह पहले कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में अपनी पहचान बना चुके रायपुर जिले में अब राहत का दौर चल रहा है. राजधानी में लगातार संक्रमितों की संख्या घट रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को 100 से नीचे रही, जो तीन माह के अंतराल में बड़ी राहत है.
रायपुर में सोमवार को मात्र 99 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का पता चला है. वहीं एक ही मरीज की मृत्यु हुई है. अक्टूबर की शुरुआत कोरोना के पीक खत्म होने के साथ हुई और मरीजों की संख्या भी अब घटने लगी है. जिले में अभी 1500 से 1800 मरीजों की जांच हो रही है. इसके हिसाब से काफी कम मरीज सामने आ रहे हैं. अगर लगातार सावधानी बरती जाती है, तो संख्या और घट सकती है. रायपुर जिले में आज एक मौत हाईपरटेंशन के मरीज आरंग निवासी 65 वर्षीय महिला की हुई, जो अंबेडकर अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी.
प्रदेश में 1,649 मरीज, 25 सौ से ज्यादा ठीक हुए
सोमवार को प्रदेश में 2 हजार 500 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो गए हैं.वहीं 18 हजार 447 लोगों की जांच में 1,649 को कोरोना संक्रमित पाया गया. 24 घंटे में हुई पांच और पुरानी 38 मौत के साथ कुल 43 नए केस सामने आए हैं. आज प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 तक नहीं पहुंचा है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मात्र 3 और नारायणपुर में 5 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. हालांकि प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 77 हजार 608 हो गया है, जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 93 है. प्रदेश में रविवार को 1 हजार 368 मरीजों की पहचान हुई है.