जशपुर: एक साल से अधिक वक्त से प्रोत्साहन राशि न मिलने की वजह से जिले की 3 हजार 6 सौ 28 मितानिन आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. सैकड़ों मितानिनों ने कलेक्टर से मिलकर जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि दिलवाने की मांग की है.
जिले की मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी की सैकड़ों मितानिन एक जुट होकर अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुईं. मितानिन अनिता जगत ने बताया कि वर्ष 2018 अप्रैल से इन्हें मितानिन प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. उसने बताया कि सभी ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. कलेक्टर जशपुर ने मितानिन को प्रोत्साहन राशि जल दिलवाने की बात कही है.
मितानिन तरन्नुम ने बताया कि उसे प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने वो आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. उसके पति की भी मृत्यु हो चुकी है और जीने के लिए सिर्फ इसी का सहारा है. उसने बताया कि उसका एक बच्चा है, जिसे वह पढ़ा रही है. मितानिन ने बताया कि समय पर प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से उसकी पढ़ाई में भी बाधा आ जाती है.
गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा काम करने वाली मितानिनों को किसी भी प्रकार का मानदेय या वेतन सरकार की ओर से नहीं दिया जाता है. गांव की गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए अस्पताल तक ले जाने के एवज में उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मितानिनों की प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को जल्द से जल्द देने के आदेश दिए हैं.