रायगढ़ : मंगलवार रात धरमजयगढ़ छाल रेंज के बांसाझार गांव किनारे हाथियों के दल को विचरण करते हुए देखा गया है. बताया जा रहा है कि समूह में 16 हाथी हैं. ये हाथी क्षेत्र में हरीभरी फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा (Damage to farmers crop in the chhaal range) रहे हैं. किसानों का सीधा आरोप है कि छाल रेंज के वन अधिकारी-कर्मचारी क्षेत्र में हाथियों की जानकारी सही ढंग से नहीं दे रहे हैं.
वनकर्मियों पर ग्रामीणों का गुस्सा : बीती रात छाल रेंज के बांसाझार (Elephants in Raigarh)और खर्रा गांव किनारे हाथी कहीं एक तो कहीं दल में नजर आए. हाथी दल ने रात भर धान फसल को खाकर और रौंदकर नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें हाथियों की तादाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. संबंधित वनकर्मियों ने भी किसी तरह की जानकारी नहीं दी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाथियों का उत्पात
हाथियों को ग्रामीणों ने भगाया : रात में ग्रामीणों ने फसल खा रहे हाथियों को भगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुए. आखिरकार किसान अपनी फसल को बर्बाद होते देखते रहे. जिस तरह से क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी है और संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यशैली है, उससे क्षेत्र में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.