महासमुंद: जिला प्रशासन के सहयोग से 19वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया. शहर के मिनी स्टेडियम में 6 से 8 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, जिला बास्केटबॉल संघ और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से बास्केटबॉल प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें बालिका वर्ग में भिलाई और बालक वर्ग में महासुंद की टीम विजयी रही. Sub Junior State Level Basketball Competition 2022
देवेंद्र नगर और दुर्ग ने जीता मैच: प्रतियोगिता के परिणाम में बालिका वर्ग में तृतीय स्थान के लिए मैच देवेंद्र नगर रायपुर और महासमुंद के बीच खेला गया. जिसमें देवेंद्र नगर ने 22-21 से जीत हासिल की. बालक वर्ग में तृतीय स्थान के लिए मैच महासमुंद कॉर्पोरेशन और दुर्ग के बीच खेला गया. जिसमें दुर्ग ने 19 -11 से मैच जीता.
फाइनल मैच बालिका वर्ग में दुर्ग और भिलाई कॉर्पोरेशन के मध्य खेला गया. जिसमें भिलाई कॉर्पोरेशन ने 22-12 से जीता. इसी प्रकार बालक वर्ग के फाइनल मैच बिरगांव विरुद्ध महासंमुन्द जिला में महासमुंद जिला ने 23-7 से जीत दर्ज की. इसके बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 24 बालक 24 बालिका का चयन किया जाएगा. जो दिसम्बर माह में हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया जाना है.