ETV Bharat / city

महासमुंद में ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने किया हमला, 10 ग्रामीण घायल, 1 की हालत चिंताजनक

महासमुंद के पिथौरा ( pithora forest range) में जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं.

author img

By

Published : May 5, 2022, 12:48 PM IST

hyena attack in pithora forest range
महासमुंद में ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने किया हमला

महासमुंद : पिथौरा वन परिक्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने हमला कर (hyena attacked villagers in Mahasamund ) दिया. इस हमले में 10 ग्रामीण घायल हो गए हैं. वहीं एक ग्रामीण की हालत चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीण टोली बनाकर जंगल में पहुंचे थे. अमूमन भीड़ पर लकड़बग्घे हमला नहीं करते. लेकिन टोली के बीच में लकड़बग्घा घुसा और कई लोगों को घायल कर दिया. वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है.

कहां हुई घटना : पूरे छत्तीसगढ़ में 4 मई से तेंदूपत्ता तोड़ने का काम शुरु हुआ है. तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए ग्रामीण जंगलों में जा रहे हैं. पिथौरा वन परिक्षेत्र के छिंदौली और बेल्डीह में भी तेंदूपत्ता तोड़ने का काम ग्रामीण करते हैं.लेकिन भीषण गर्मी और खाने की कमी के कारण घने जंगलों से जानवर बाहर निकल(hyena attack in pithora forest range )रहे हैं. ऐसे ही एक लकड़बग्घे से ग्रामीणों का सामना हो गया.जिसके बाद लकड़बग्घे ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया.इस हमले दो गांवों के 10 ग्रामीण घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- महासमुंद के पिथौरा वन परिक्षेत्र में हिरण के सींग बरामद

एक ग्रामीण की हालत गंभीर : इस हमले में घायल ग्रामीणों को पास के शासकीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक ग्रामीण की स्थिति चिंताजनक बनीं हुई थी.लिहाजा डॉक्टरों ने ग्रामीण को रायपुर रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद वन विभाग ने घायलों को 500-500 रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई है. जबकि घायलों का इलाज पिथौरा और भुरकोनी अस्पताल में जारी है.

महासमुंद : पिथौरा वन परिक्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने हमला कर (hyena attacked villagers in Mahasamund ) दिया. इस हमले में 10 ग्रामीण घायल हो गए हैं. वहीं एक ग्रामीण की हालत चिंताजनक बनी हुई है. ग्रामीण टोली बनाकर जंगल में पहुंचे थे. अमूमन भीड़ पर लकड़बग्घे हमला नहीं करते. लेकिन टोली के बीच में लकड़बग्घा घुसा और कई लोगों को घायल कर दिया. वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है.

कहां हुई घटना : पूरे छत्तीसगढ़ में 4 मई से तेंदूपत्ता तोड़ने का काम शुरु हुआ है. तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए ग्रामीण जंगलों में जा रहे हैं. पिथौरा वन परिक्षेत्र के छिंदौली और बेल्डीह में भी तेंदूपत्ता तोड़ने का काम ग्रामीण करते हैं.लेकिन भीषण गर्मी और खाने की कमी के कारण घने जंगलों से जानवर बाहर निकल(hyena attack in pithora forest range )रहे हैं. ऐसे ही एक लकड़बग्घे से ग्रामीणों का सामना हो गया.जिसके बाद लकड़बग्घे ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया.इस हमले दो गांवों के 10 ग्रामीण घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- महासमुंद के पिथौरा वन परिक्षेत्र में हिरण के सींग बरामद

एक ग्रामीण की हालत गंभीर : इस हमले में घायल ग्रामीणों को पास के शासकीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक ग्रामीण की स्थिति चिंताजनक बनीं हुई थी.लिहाजा डॉक्टरों ने ग्रामीण को रायपुर रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद वन विभाग ने घायलों को 500-500 रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई है. जबकि घायलों का इलाज पिथौरा और भुरकोनी अस्पताल में जारी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.