ETV Bharat / city

कोरबा में 65 साल की हथिनी ने तोड़ा दम, तीन महीने से थी बीमार - कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल की सीमा

कोरबा में 65 साल की हथिनी की मौत हो गई है. धरमजयगढ़ और कोरबा वनमंडल की सीमा पर इस हथिनी की मौत हुई है. यह बीते 3 महीने से बीमार थी. वन विभाग की टीम और डॉक्टर इसकी देख रेख में तैनात थे.

Elephant died in Korba
कोरबा में हथिनी की मौत
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:09 PM IST

कोरबा: कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल की सीमा पर श्यांग में बीमार हथिनी की मौत हो गई है. हाथियों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ विगत कुछ समय से सुर्खियों में है. लेकिन इस बार यह मौत प्राकृतिक बताई जा रही है. वन विभाग का कहना है कि बीमार हथिनी की उम्र लगभग 65 वर्ष की है. वह अपने जीवन काल के अंतिम पड़ाव पर थी. यह पूरी तरह से प्राकृतिक मौत है.


3 महीने से वन विभाग कर रहा था हथिनी की देखभाल
बीमार हथिनी भटक कर पहली बार इसी वर्ष के जून माह में कोरबा वन मंडल की सीमा में पहुंची थी. जिसके बाद वापस लौट गई थी और लगातार धरमजयगढ़ और कोरबा वन मंडलों में वह घूम रही थी. 6 जुलाई को वह कोरबा वन मंडल की सीमा में दाखिल हुई थी. तभी से वह अधिक बीमार थी. बीमार होने के कारण वह अधिक दूरी का सफर तय नहीं कर पा रही थी. पिछले कुछ दिनों से बीमार हथिनी चलने फिरने में भी लाचार थी. इस तरह बीते लगभग 3 महीने से कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल के अधिकारी और कर्मचारी बीमार हथिनी की देखभाल कर रहे थे. इस दौरान उसकी दवा और डाइट का भी विशेष ध्यान रखा गया था.

55 से 60 वर्ष होती है हाथियों की औसत उम्र: वन विभाग

जानकारों की मानें तो हाथियों की औसत उम्र अमूमन 55 से 60 वर्ष के मध्य होती है. मौजूदा मामले में भी बीमार हथिनी की उम्र वन विभाग 65 वर्ष के आसपास बता रहा है. जिसका प्रमाण भी दिया गया है. बीमार हथिनी के दांत घिसे हुए थे. पंजे फट चुके थे और चमड़ी भी सिकुड़ने लगी थी. यह हथिनी के बूढ़े होने का प्रमाण है

'पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जाएगा हथिनी का शव'
इस विषय पर कोरबा वन मंडल की डीएफओ प्रियंका पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि, बीमार हथिनी अपने जीवन का अधिकतम समय जी चुकी थी. जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी. विगत 3 महीने से कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल के अधिकारी मिलकर इसकी देखभाल में लगे हुए थे. यह पूरी तरह से प्राकृतिक मौत है. सीसीएफ मौके पर पहुंच रहे हैं, जिनकी मौजूदगी में हथिनी के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफनाया जाएगा.

कोरबा: कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल की सीमा पर श्यांग में बीमार हथिनी की मौत हो गई है. हाथियों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ विगत कुछ समय से सुर्खियों में है. लेकिन इस बार यह मौत प्राकृतिक बताई जा रही है. वन विभाग का कहना है कि बीमार हथिनी की उम्र लगभग 65 वर्ष की है. वह अपने जीवन काल के अंतिम पड़ाव पर थी. यह पूरी तरह से प्राकृतिक मौत है.


3 महीने से वन विभाग कर रहा था हथिनी की देखभाल
बीमार हथिनी भटक कर पहली बार इसी वर्ष के जून माह में कोरबा वन मंडल की सीमा में पहुंची थी. जिसके बाद वापस लौट गई थी और लगातार धरमजयगढ़ और कोरबा वन मंडलों में वह घूम रही थी. 6 जुलाई को वह कोरबा वन मंडल की सीमा में दाखिल हुई थी. तभी से वह अधिक बीमार थी. बीमार होने के कारण वह अधिक दूरी का सफर तय नहीं कर पा रही थी. पिछले कुछ दिनों से बीमार हथिनी चलने फिरने में भी लाचार थी. इस तरह बीते लगभग 3 महीने से कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल के अधिकारी और कर्मचारी बीमार हथिनी की देखभाल कर रहे थे. इस दौरान उसकी दवा और डाइट का भी विशेष ध्यान रखा गया था.

55 से 60 वर्ष होती है हाथियों की औसत उम्र: वन विभाग

जानकारों की मानें तो हाथियों की औसत उम्र अमूमन 55 से 60 वर्ष के मध्य होती है. मौजूदा मामले में भी बीमार हथिनी की उम्र वन विभाग 65 वर्ष के आसपास बता रहा है. जिसका प्रमाण भी दिया गया है. बीमार हथिनी के दांत घिसे हुए थे. पंजे फट चुके थे और चमड़ी भी सिकुड़ने लगी थी. यह हथिनी के बूढ़े होने का प्रमाण है

'पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जाएगा हथिनी का शव'
इस विषय पर कोरबा वन मंडल की डीएफओ प्रियंका पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि, बीमार हथिनी अपने जीवन का अधिकतम समय जी चुकी थी. जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी. विगत 3 महीने से कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल के अधिकारी मिलकर इसकी देखभाल में लगे हुए थे. यह पूरी तरह से प्राकृतिक मौत है. सीसीएफ मौके पर पहुंच रहे हैं, जिनकी मौजूदगी में हथिनी के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.