ETV Bharat / city

कोरबा में रेल इंजन से डीजल चोरी, दो लोगों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार - कोरबा आरपीएफ निरीक्षक

कोरबा में रेल इंजन से डीजल चोरी किया गया है. कोरबा रेलवे इलेक्ट्रिकल साइड में खड़ी मालगाड़ी के इंजन से बेखौफ चोरों ने भारी मात्रा में डीजल चुरा लिया है. सूचना के बाद आरपीएफ (RPF) ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन की सरगर्मी से तलाश जारी है.

Diesel theft from railway engine in Korba
कोरबा में रेल इंजन से डीजल की चोरी
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:13 PM IST

कोरबाः कोरबा जिला संयंत्रों से घिरा हुआ है. इसीलिए इसे कोरबा औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है. कोरबा में कोयला खदान (mine) और प्लांट (plant) की भरमार है. ऐसे में चोर गिरोह भी काफी सक्रिय हैं. कोयला, कबाड़, डीजल की बेखौफ तस्करी की जा रही है. कोरबा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इलेक्ट्रिकल साइड में खड़ी रेलवे के मालगाड़ी इंजन से 1000 लीटर डीजल ही चुरा लिया.

कोरबा में रेल इंजन से डीजल की चोरी

आरपीएफ (RPF) ने बताया कि कोरबा रेलवे यार्ड के इलेक्ट्रिकल साइड में खड़ी एक मालगाड़ी को 5 चोरों ने निशाना बनाया. कुछ ही देर में चोरों ने यहां से सैकड़ों लीटर डीजल पार कर दिया. वह इसे खपाने के मूड में थे. रेलवे के लोको पायलट ने सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ हरकत में आई.

बारूद की दहलीज पर अम्बिकापुर, संस्थानों में नहीं आग से बचने की व्यवस्था

दो को किया गया गिरफ्तार

आनन-फानन में खोजबीन शुरू की गई. कोरबा आरपीएफ निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि गौ माता चौक के पास डीजल बेचते हुए सुमित यादव और वासुदेव को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 10 जारीकेन में 450 लीटर डीजल मिला है. मौके से एक कार भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने संगठित रूप से रेल इंजन से डीजल की चोरी की.

कोरबाः कोरबा जिला संयंत्रों से घिरा हुआ है. इसीलिए इसे कोरबा औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है. कोरबा में कोयला खदान (mine) और प्लांट (plant) की भरमार है. ऐसे में चोर गिरोह भी काफी सक्रिय हैं. कोयला, कबाड़, डीजल की बेखौफ तस्करी की जा रही है. कोरबा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इलेक्ट्रिकल साइड में खड़ी रेलवे के मालगाड़ी इंजन से 1000 लीटर डीजल ही चुरा लिया.

कोरबा में रेल इंजन से डीजल की चोरी

आरपीएफ (RPF) ने बताया कि कोरबा रेलवे यार्ड के इलेक्ट्रिकल साइड में खड़ी एक मालगाड़ी को 5 चोरों ने निशाना बनाया. कुछ ही देर में चोरों ने यहां से सैकड़ों लीटर डीजल पार कर दिया. वह इसे खपाने के मूड में थे. रेलवे के लोको पायलट ने सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ हरकत में आई.

बारूद की दहलीज पर अम्बिकापुर, संस्थानों में नहीं आग से बचने की व्यवस्था

दो को किया गया गिरफ्तार

आनन-फानन में खोजबीन शुरू की गई. कोरबा आरपीएफ निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि गौ माता चौक के पास डीजल बेचते हुए सुमित यादव और वासुदेव को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 10 जारीकेन में 450 लीटर डीजल मिला है. मौके से एक कार भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने संगठित रूप से रेल इंजन से डीजल की चोरी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.