ETV Bharat / city

बीजापुर के एमपुर जंगल से तीन नक्सली गिरफ्तार, एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस बल ने पकड़ा

बीजापुर के पामेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करके जेल (three naxalites arrested from bijapur empur forest) भेजा है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों को पकड़ा है.

बीजापुर के एमपुर जंगल से तीन नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : May 10, 2022, 4:57 PM IST

बीजापुर : पामेड़ थाना अंतर्गत जिला पुलिस बल और कोबरा 204 की टीम एरिया डॉमिनेशन पर पेद्दाधरमारम और एमपुर की ओर निकली थी. तभी टीम ने जंगल के अंदर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार(three naxalites arrested from pamed) किया. तीनों नक्सली थाना पामेड़ के चिन्तावागु कैंप से एरिया डोमिनेशन पर निकली सीआरपीफ की टीम पर 24 अप्रैल 2022 के दिन अटैक करने की घटना में शामिल थे.

ये भी पढ़ें - बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने दरभा कैंप पर किया फायरिंग, 4 जवान घायल


जंगल में सर्चिंग अभियान तेज : गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के नाम मड़कम कोसा, माड़वी भीमा और माड़वी नंदा है. तीनो माओवादियों को थाना पामेड़ में कार्रवाई के बाद रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया (three naxalites arrested from bijapur empur forest) गया. वहीं पुलिस ने जंगल में नक्सली अभियान सर्चिंग तेज कर दी है. नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने इलाके का भ्रमण कर इलाके का जायजा भी लिया.

बीजापुर : पामेड़ थाना अंतर्गत जिला पुलिस बल और कोबरा 204 की टीम एरिया डॉमिनेशन पर पेद्दाधरमारम और एमपुर की ओर निकली थी. तभी टीम ने जंगल के अंदर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार(three naxalites arrested from pamed) किया. तीनों नक्सली थाना पामेड़ के चिन्तावागु कैंप से एरिया डोमिनेशन पर निकली सीआरपीफ की टीम पर 24 अप्रैल 2022 के दिन अटैक करने की घटना में शामिल थे.

ये भी पढ़ें - बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने दरभा कैंप पर किया फायरिंग, 4 जवान घायल


जंगल में सर्चिंग अभियान तेज : गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के नाम मड़कम कोसा, माड़वी भीमा और माड़वी नंदा है. तीनो माओवादियों को थाना पामेड़ में कार्रवाई के बाद रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया (three naxalites arrested from bijapur empur forest) गया. वहीं पुलिस ने जंगल में नक्सली अभियान सर्चिंग तेज कर दी है. नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने इलाके का भ्रमण कर इलाके का जायजा भी लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.