नारायणपुर : आईपीएल की शुरआत होते ही छत्तीसगढ़ में सटोरिये भी एक्टिव हो जाते हैं. रोजाना मैच के दौरान करोड़ों रुपए का सट्टा ऑनलाइन माध्यम से खिलाया जाता है. क्रिकेट के दौरान सट्टा रोकने के लिए जिला पुलिस बल ने विशेष तैयारी की है. इसके बाद बुधवार को आईपीएल के दौरान मैच में सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Narayanpur police arrested five) है. ये सभी नारायणपुर में 30 मार्च को बैंगलुरु और कोलकाता के मैच पर सट्टा लगा रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- नीति आयोग ने मां दंतेश्वरी स्वसहायता समूह की तारीफ की, कहा-इनसे सीखें आत्मनिर्भरता
पचास लाख के सट्टे का भंडाफोड़ : बखरूपारा नारायणपुर में रोहन तिवारी के घर में चल रहे आईपीएल सट्टा के आरोपियों में रोहन तिवारी, गोपाल कोर्राम, विनय यादव, हीरा लाल पात्र, गजेंद्र साहू को गिरफ्तार (Fifty lakh betting busted in IPL match ) किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 नग एंड्राइड मोबाइल , 06 छोटा मोबाइल , 01 टीवी ,डीटीएच रिमोट , 06 चार्जर , हेडफोन 06, रजिस्टर 06, पेन 03, पावर बैंक 02, लैपटॉप ,की-बोर्ड माउस ,1 मोटर साइकिल , नकदी 3323 रूपए समेत 50 लाख के सट्टा पत्ती को जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.