जगदलपुर: बस्तर कलेक्टर ने कोरोना वारयस से बचाव के लिए और पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी गांव में कोविड कमेटी का गठन करने का आदेश जारी किया है, ताकि गांवों में बाहर से आने वाले लोगों और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के अलावा इस वायरस के रोकथाम की समुचित व्यवस्था की जा सके.कलेक्टर अय्याज तंबोली ने जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने शहर के सभी 48 वार्डों में निगरानी समिति गठित करने के भी आदेश दिए है.
कलेक्टर ने ग्रामवार गठित की जाने वाली इस कोविड कमेटी में संबंधित ग्राम पंचायत के संरपच, सचिव, कोटवार और स्व-सहायता समूह के महिला आदि को शामिल करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले लोगों के निगरानी की जिम्मेदारी इस कोविड कमेटी के सदस्यों की होगी. इसके रोकथाम के उपायों के संबंध में ग्रामवासियों को ट्रेनिगं कराने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं ग्राम स्तर पर कोरोना वारयस के रोकथाम के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी और आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के लिए विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम गठित करने को भी कहा गया है.
जल्द ही सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त करने के निर्देश
कलेक्टर ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के काम के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए जल्द ही सेक्टर सुपरवाइजर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि संबंधित सेक्टरों में सामाजिक दूरी का पालन, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित सेक्टर सुपरवाइजरों की होगी. इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी वार्डवार निगरानी समिति गठित करने औऱ शहरी क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं.
शर्तों के अनुरूप शादियों की अनुमति
उन्होंने शहरी क्षेत्र में ब्लड सैंपलिंग के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बार्डर समिति गठित करने के निर्देश भी दिए हैं.वहीं कलेक्टर ने शर्तों के अनुरूप शादियों की अनुमति देने के लिए संबंधित तहसीलदारों को अधिकृत करने की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत आयोजकों को शादियों में शामिल होने वाले निर्धारित व्यक्तियों की संख्या और अन्य निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.