जगदलपुर : बस्तर में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोट सप्लाई करने वाले वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Accused arrested for supplying explosives) है. आरोपी एक बैग में विस्फोटक सामग्री लेकर उसे नक्सलियों को सौंपने के लिए बीजापुर जा रहा था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : CSP हेमसागर सिदार ने बताया कि ''नक्सलियों की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए बस्तर पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि एक ग्रामीण अवैध रूप से विस्फोटक सामान नक्सलियों को सप्लाई करने के उद्देश्य से बीजापुर जाने के फिराक में है. वह बस्तानार के बस स्टैंड में खड़ा है. जिसके बाद कोड़ेनार से पुलिस की टीम बास्तानार के बस स्टैंड भेजी गई. संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंगलु मढ़कामी बताया. बैग की तलाशी पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया. जिसमें इको प्राइम बूस्टर, एपीपेल पावर एक्सप्लोसिव, डेटोनेटर लगा हुआ एलडीडी तार, डेटोनेटर लगा हुआ तार, कोडेक्स वायर, बिजली की तार के अलावा एक्सेल वायर 16 मीटर और डेटोनेटर लगा हुआ तार भी जब्त किया है. इन सभी विस्फोटक सामान से नक्सलियों द्वारा आईईडी बम तैयार किया जाता है.''supplying explosives to Naxalites in jagdalpur
ये भी पढ़ें- बस्तर में अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, महिला का पति ही निकला हत्यारा
सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली हमेशा से ही आईईडी बम का इस्तेमाल करते आए हैं, जिससे सुरक्षाबल के जवानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जिसको देखते हुए बस्तर पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.jagdalpur crime news