दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से सीएएफ जवान की मौत हो गई. मृतक जवान सीएएफ में कंपनी कमांडर के पद पर जगदलपुर में पदस्थ था जो छुट्टी में भिलाई आया था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में खुदकुशी करना बताया है.
ट्रेन की चपेट आने से जवान की मौत: सुपेला पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की जेब में तलाश करने पर पुलिस को आईडी कार्ड मिला. जो छत्तीसगढ़ आम्स फोर्स का था. जांच में पता चल कि मृतक युवक का नाम एम तिग्गा है. जो सीएएफ का जवान है और वर्तमान में कंपनी कमांडर के पद पर जगदलपुर में पदस्थ था छुट्टी पर भिलाई आया था.
पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, खुद कीटनाशक पीकर की आत्महत्या
जेब से मिले आईडी कार्ड से हुई पहचान: सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया "पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली था. घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई की गई. शव का शिनाख्त सीएएफ जवान एम तिग्गा के रूप में हुई है जो जगदलपुर में कंपनी कमांडर के पद पर पदस्थ था. ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. जो छुट्टी में भिलाई आया था. प्रारंभिक जांच में खुदकुशी लग रही है. जांच की जा रही है.