ETV Bharat / city

भिलाई के सुपेला में ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत - सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा

भिलाई के सुपेला में जवान ट्रेन की चपेट में आ गया. सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने प्रारंभिक जांच में मामले को खुदकुशी बताया है. जवान जगदलपुर में पदस्थ है जो छुट्टी पर भिलाई आया था.

CAF jawan dies hit by train in Supela
सुपेला में ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 4:44 PM IST

दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से सीएएफ जवान की मौत हो गई. मृतक जवान सीएएफ में कंपनी कमांडर के पद पर जगदलपुर में पदस्थ था जो छुट्टी में भिलाई आया था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में खुदकुशी करना बताया है.

ट्रेन की चपेट आने से जवान की मौत: सुपेला पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की जेब में तलाश करने पर पुलिस को आईडी कार्ड मिला. जो छत्तीसगढ़ आम्स फोर्स का था. जांच में पता चल कि मृतक युवक का नाम एम तिग्गा है. जो सीएएफ का जवान है और वर्तमान में कंपनी कमांडर के पद पर जगदलपुर में पदस्थ था छुट्टी पर भिलाई आया था.

CAF jawan M Tigga hit by train in Supela railway staion
सीएएफ जवान एम तिग्गा ट्रेन की चपेट में आया

पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, खुद कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

जेब से मिले आईडी कार्ड से हुई पहचान: सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया "पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली था. घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई की गई. शव का शिनाख्त सीएएफ जवान एम तिग्गा के रूप में हुई है जो जगदलपुर में कंपनी कमांडर के पद पर पदस्थ था. ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. जो छुट्टी में भिलाई आया था. प्रारंभिक जांच में खुदकुशी लग रही है. जांच की जा रही है.

दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से सीएएफ जवान की मौत हो गई. मृतक जवान सीएएफ में कंपनी कमांडर के पद पर जगदलपुर में पदस्थ था जो छुट्टी में भिलाई आया था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में खुदकुशी करना बताया है.

ट्रेन की चपेट आने से जवान की मौत: सुपेला पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की जेब में तलाश करने पर पुलिस को आईडी कार्ड मिला. जो छत्तीसगढ़ आम्स फोर्स का था. जांच में पता चल कि मृतक युवक का नाम एम तिग्गा है. जो सीएएफ का जवान है और वर्तमान में कंपनी कमांडर के पद पर जगदलपुर में पदस्थ था छुट्टी पर भिलाई आया था.

CAF jawan M Tigga hit by train in Supela railway staion
सीएएफ जवान एम तिग्गा ट्रेन की चपेट में आया

पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, खुद कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

जेब से मिले आईडी कार्ड से हुई पहचान: सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया "पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली था. घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई की गई. शव का शिनाख्त सीएएफ जवान एम तिग्गा के रूप में हुई है जो जगदलपुर में कंपनी कमांडर के पद पर पदस्थ था. ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. जो छुट्टी में भिलाई आया था. प्रारंभिक जांच में खुदकुशी लग रही है. जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.